M T Vasudevan Nair Death: दिग्गज फिल्म निर्देशक की मौत: 54 से ज्यादा लिखी थीं सुपर हिट फिल्में, PM मोदी ने जताया गहरा शोक…

M T Vasudevan Nair Death: दिग्गज फिल्म निर्देशक की मौत: 54 से ज्यादा लिखी थीं सुपर हिट फिल्में, PM मोदी ने जताया गहरा शोक…

M T Vasudevan Nair Death: मुंबई। मलयालम साहित्य के दिग्गज और ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता एमटी वासुदेवन नायर का केरल के कोझिकोड के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में बुधवार को निधन हो गया। वह 91 साल के थे। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एमटी वासुदेवन नायर की मौत पर X के जरिए शोक व्यक्त किया है।

जानकारी के मुताबिक, फिल्म निर्देशक एमटी वासुदेवन नायर को दिल का दौरा पड़ने से केरल के कोझिकोड के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही इलाज के दौरान रात 10 बजे के करीब उनका निधन हो गया। उन्हें 2005 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। उन्होंने 7 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीते। साहित्य के अलावा, पटकथा लेखक और निर्देशक के रूप में फिल्म उद्योग में अपनी पहचान बनाने वाले एम टी ने शिक्षक और संपादक के रूप में भी काम किया। केरल सरकार ने दो दिन के शोक का ऐलान किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने एमटी वासुदेवन नायर के निधन के बाद शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, ‘मलयालम सिनेमा और साहित्य के सबसे सम्मानित व्यक्तियों में से एक श्री एमटी वासुदेवन नायर जी के निधन से दुखी हूं। मानवीय भावनाओं की गहन खोज के साथ उनके काम ने कई पीढ़ियों को आकार दिया है और आगे भी कई लोगों को प्रेरित करते रहेंगे। उन्होंने मूक और हाशिए पर पड़े लोगों को आवाज दी। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।’

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने एमटी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। राज्य सरकार ने 26 और 27 दिसंबर को दो दिन के आधिकारिक शोक की घोषणा की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि एमटी वासुदेवन नायर के निधन से हमने मलयालम साहित्य के एक ऐसे दिग्गज को खो दिया है, जिन्होंने हमारी भाषा को वैश्विक ऊंचाइयों पर पहुंचाया। धर्मनिरपेक्षता और मानवता के प्रति उनकी दृढ़ प्रतिबद्धता एक ऐसी विरासत छोड़ गई है जो पीढ़ियों को प्रेरित करेगी। उनके परिवार और सांस्कृतिक समुदाय के प्रति हार्दिक संवेदना।

बता दे कि उन्हें मलयालम के महानतम लेखकों में से एक माना जाता है और वे केरल से प्रकाशित होने वाली एक सुप्रसिद्ध पत्रिका, मातृभूमि साप्ताहिक के संपादक भी रहे। पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित एमटी मलयालम साहित्य और सिनेमा में एक प्रतिष्ठित व्यक्ति थे। उनके योगदान ने दोनों क्षेत्रों में अमिट छाप छोड़ी, जिससे उन्हें मलयालम भाषा के सबसे प्रसिद्ध लेखकों में से एक के रूप में मान्यता मिली। एमटी ने पटकथा लेखन के लिए चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते और सात फिल्मों का निर्देशन किया, जबकि लगभग 54 अन्य फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी। 2013 में उन्हें मलयालम सिनेमा में आजीवन उपलब्धि के लिए जेसी डैनियल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 2022 में उन्हें केरल सरकार द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च नागरिक सम्मान केरल ज्योति पुरस्कार मिला। 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share