Lucknow Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने 2 गाड़ियों को मारी टक्कर, 4 लोगों की दर्दनाक मौत, 7 घायल, कई की हालत गंभीर

Lucknow Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने 2 गाड़ियों को मारी टक्कर, 4 लोगों की दर्दनाक मौत, 7 घायल, कई की हालत गंभीर

Lucknow Road Accident: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भीषण सड़क हादसा हो गया. किसान पथ पर तेज रफ्तार ट्रक ने ओमनी कार और इनोवा को जोरदार ठोकर मार दी. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है. 

जानकारी के मुताबिक़, हादसा BBD थाना क्षेत्र स्थित किसान पथ पर हुआ है. गुरुवार रात एक इनोवा से कव्वाली टीम बिहार से बदायूं जा रही थी. उसमें 9 लोग सवार थे. इसी बीच किसान पथ पर बीबीडी इलाके में इनोवा में पीछे से आ रही एक तेज रफ़्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसके बाद एक वैन उससे टकरा गई. ट्रक ने दोनों वाहनों को इतनी जोरदार टक्कर मारी थी की वाहनों को परखच्चे उड़ गए. 

इस हादसे से सड़क पर चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी है. जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतको की पहचान खंदक गांव की रहने वाली किरन यादव (40), उनके बेटे शुभम उर्फ कुंदन यादव (22), हिमांशु (27) और इनोवा सवार मुजफ्फरनगर के शहजाद (40) के रूप में हुई है. वहीँ घायलों में अन्य घायलों में किरण यादव, हिमांशु, राजन, तस्लीम हुसैन, काले यादव, इंतजार, सुशील, शाहरुख और शकील अहमद शामिल है. 

घटना की जानकारी देते हुए DCP ईस्ट शशांक सिंह ने बताया कि, “BBD थाना क्षेत्र स्थित किसान पथ पर एक दुखद हादसा हुआ जिसमें 2 गाड़ियां दुर्घटना ग्रस्त हो गई हैं. एक ट्रक इन गाड़ियों से टकराया. एक गाड़ी में लगभग 9 लोग सवार थे, जिसमें 6 गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और इनमें से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है. दूसरी गाड़ी में 4 लोग सवार थे और इनमें से 3 लोगों की मृत्यु हो गई है. ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है. “

पुलिस ने ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है ड्राइवर शराब के नशे में था. घटना की जांच की जा रही है. 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share