लोकसभा चुनाव को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने का आहवान

लोकसभा चुनाव को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने का आहवान

सहारनपुर। थाना जनकपुरी क्षेत्र के गाँव सड़क दूधली में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी, बैठक में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने का आह्वान किया गया।

थाना जनकपुरी क्षेत्र के गांव सड़क दुधली स्थित प्राइमरी स्कूल में शनिवार को थाना प्रभारी मुकेश कुमार गौतम की उपस्थिति में हुई, बैठक में लोकसभा चुनाव को आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने का आह्वान किया गया। थाना प्रभारी मुकेश कुमार गौतम ने कहा कि लोकसभा चुनाव लोकतन्त्र के महापर्व के समान है।चुनाव को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने का दायित्व पुलिस प्रशासन के साथ हर जि़म्मेदार नागरिक का है।

चुनाव के दौरान पडऩे वाले त्योहारों को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराना पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता में रहेगा, अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। ट्रांसपोर्ट चौकी प्रभारी सतीश कुमार यादव ने चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु सहयोग करने की अपील बैठक में मौजूद सभी गणमान्य लोगों से की।

रिपोर्ट। रमन गुप्ता

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share