Liquor scam: लखमा पिता-पुत्र दूसरी बार पहुंचे ईडी कार्यालय: शराब घोटाला में आज फिर हो रही है पूछताछ

Liquor scam: रायपुर। कांग्रेस सरकार में आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा और उनके पुत्र हरीश लखमा ईडी के बुलावे पर फिर से ईडी के रायपुर स्थित कार्यालय पहुंचे हैं। दोनों से पूछताछ चल रही है। बता दें कि पिछले सप्ताह भी दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। आठ घंटे तक पूछताछ चली थी। आज फिर से ईडी ने दोनों को तलब किया है।
बता दें कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के दौरान करीब 2 हजार करोड़ रुपये से शराब घोटाला हुआ था। तब कवासी लखमा प्रदेश के आबकारी मंत्री थे। ईडी का आरोप है कि प्रदेश में हुए शराब घोटाला में से बड़ी रकम कवासी लखमा को भी मिली है। ईडी ने इस मामले में पिछले महीने लखमा के यहां छापा मारा था। छापे के बाद ईडी ने लखमा के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने का दावा भी किया है। इसके बाद से ही लखमा से पूछताछ का सिलसिला चल रहा है।