Lakhimpur Accident News: जन्मदिन मनाकर लौट रहे दोस्तों की कार हुई हादसे की शिकार, 4 लोगों की मौत, 3 घायल

Lakhimpur Accident News: जन्मदिन मनाकर लौट रहे दोस्तों की कार हुई हादसे की शिकार, 4 लोगों की मौत, 3 घायल

Lakhimpur Accident News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी(lakhimpur kheri) में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हाजरा फार्म के पास एक कार गन्ने से भरी ट्रॉली से टकरा गयी. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. 

ट्रॉली से टकराई कार

जानकारी के मुताबिक, हादसा लखीमपुर खीरी के थाना निघासन क्षेत्र में ढखेरवा निघासन स्टेट हाईवे पर हाजरा फार्म के पास हुआ है. निघासन कस्बे के पटेल नगर निवासी 22 वर्षीय दिग्विजय  बर्थडे पार्टी मानने के बाद रात सवा दस बजे वापस अपने दोस्तों को छोड़ने के लिए कार से ढखेरवा जा रहा था. कार में सात लोग सवार थे. कार जैसे ही हाजरा फार्म के पास पहुंची वहां गन्ने से भरी खड़ी ट्राली से टकरा गयी. 

चार लोगों की मौत 

टक्कर इतना जबरदस्त था कि कार में सवार सात लोगों में से चार लोगों की मौत हो गई वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. साथ ही पंचर ट्रॉली बना रहे एक मिस्त्री की भी इस हादसे में जान चली गई. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को वाहन से निकाल कर अस्पताल भेजा गया. वहीँ शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. 

इस हादसे में मरने वालों की पहचान चौधरी पुरवा के संजय (24), रजनीश (19), लवकुश (23), पंचर ट्रॉली बना रहे सिंगाही निवासी अंसार (26) के रूप में हुई है. जबकि कार में सवार चौधरी पुरवा के दिग्विजय (21), अरुण(19), रवि (24) निवासी घनश्याम पुरवा गंभीर रूप से घायल हुए हैं. फ़िलहाल घटना की जांच जारी है. 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share