Lady Don Anu Dhankar Arrested: नेपाल बॉर्डर से लेडी डॉन अन्नू धनखड़ अरेस्ट, गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की है गर्लफ्रेंड

Lady Don Anu Dhankar Arrested: नेपाल बॉर्डर से लेडी डॉन अन्नू धनखड़ अरेस्ट, गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की है गर्लफ्रेंड

Lady Don Anu Dhankar Arrested: पुलिस ने कुख्यात लेडी डॉन अन्नू धनखड़ को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, अन्नू नेपाल से दुबई भागने की योजना में थी। उसे कुख्यात हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़े होने के कारण जाना जाता है और वह गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की गर्लफ्रेंड भी बताई जाती है। अन्नू की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, क्योंकि वह दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित बर्गर किंग आउटलेट हत्याकांड के मुख्य संदिग्धों में से एक थी।

बर्गर किंग आउटलेट मर्डर केस में शामिल

बर्गर किंग आउटलेट पर अमन नामक युवक का मर्डर हुआ था। जांच में पता चला कि अन्नू धनखड़ उस समय अमन के साथ थी और मर्डर के बाद वहां से फरार हो गई थी। घटना के सीसीटीवी फुटेज में भी अन्नू दिखाई दी थी, जिसके बाद से पुलिस उसकी खोज में लगी हुई थी।

हिमांशु भाऊ ने ली मर्डर की जिम्मेदारी

बताया जा रहा है कि अन्नू ने अमन को आउटलेट पर बुलाया था और इस मर्डर को पूरी योजना के तहत अंजाम दिया गया। शूटरों ने 38 राउंड फायर कर अमन की हत्या की। इसके बाद हिमांशु भाऊ ने सोशल मीडिया पर मर्डर की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया था। हिमांशु फिलहाल विदेश में बताया जा रहा है।

अन्नू धनखड़ की पहचान और उसके गैंग में कद

अन्नू धनखड़ को उसके बेबाक अंदाज और तकनीक में माहिर होने के कारण क्राइम की दुनिया में खतरनाक माना जाता है। वह गैंग में हिमांशु भाऊ का ‘राइट हैंड’ है। उसकी तेज दिमागी और गलियों की जानकारी ने उसे गैंग में एक अहम स्थान दिलाया है। अन्नू की गिरफ्तारी से पुलिस को उसके गैंग की गतिविधियों पर भी नजर रखने में आसानी हो सकती है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share