Kunal Kamra Biography in Hindi: कौन है कॉमेडियन कुणाल कामरा, कितनी है नेट वर्थ, पढ़िए कुणाल कमरा की बायोग्राफी हिंदी में

Kunal Kamra Biography in Hindi: कौन है कॉमेडियन कुणाल कामरा, कितनी है नेट वर्थ, पढ़िए कुणाल कमरा की बायोग्राफी हिंदी में

Kunal Kamra Biography in Hindi: कॉमेडियन कुणाल कामरा एक भारतीय स्टैंडअप कॉमेडियन हैं. जिनका काम अपने पॉडकास्ट और कॉमेडी के जरिये लोगों तक अपनी बात पहुँचाना और लोगों को हसाना हैं. हालही में ये वे अपने एक कॉमेडी के चलते विवादों में घिर गये हैं. जगह जगह इनके कॉमेडी शोज और पॉडकास्ट की चर्चा हो रही हैं. तो चलिए जानते है की आखिर ये की कुणाल कामरा है कौन…

कुनाल कमरा एक फेमस कॉमेडियन और लेखक हैं. जो रोजमर्रा की आम सी चीजों पर पर कॉमेडी करते हैं. खासकर इन्हें अपने राजनीतिक व्यंग्य और सामाजिक टिप्पणियों के लिए जाना जाता हैं. जिसमे राजनीति, कैब ड्राइवर, बैचलर लाइफ और टीवी विज्ञापनों पर चुटकुले ये सभी शामिल होते हैं. वैसे तो इनके काफी कॉमेडी शोज पसंद किए जाते है लेकिन सभी में ज्यादा पसंदीदा शो “रोस्ट ऑफ द नेशन” माना जाता है.

कुणाल कामरा का जन्म और शिक्षा

कुणाल कामरा का जन्म 3 अक्टूबर 1988 को महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था. जानकारी के मुताबिक कुणाल कामरा के पिता मुंबई में फोर्मेसी की एक दुकान चलाते थे. और उनकी माँ हाउस वाइफ हैं. कामरा ने अपनी पढाई जय हिंद कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन करते समय ही प्रसून पांडे के एड फिल्म प्रोडक्शन हाउस Corcoise Films में काम करना शुरू कर दिया. यहाँ उन्होंने प्रोडक्शन असिस्टेंट के तौर में 11 साल तक नौकरी की. जिसके बाद कुणाल कामरा ने सन 2013 में अपने करियर की शुरुवात मशहूर Canvas Laugh Club में स्टैंड-अप कॉमेडियन के रूप की.

कुणाल कामरा का प्रोफेशनल कैरियर

कुणाल कामरा के करियर की शुरुवात सन 2013 से हुई. और उनका पहला प्रोफेशनल शो ब्लू फ्रॉग था. इसके बाद उन्होंने सन 2017 में रमित वर्मा के साथ यूट्यूब में अपना शो शट अप या कुणाल शुरू किया. जो तीखा पॉलिटिकल कॉमेडी शो हैं. इस शो के जरिये देश के कई मुद्दों पर बात की जाती हैं. जिसके लिए इंटरव्यू के लिए दोनों पक्षों के राजनेताओं और कार्यकर्ताओं को भी इनवाइट किया जाता हैं. कुणाल कामरा की कॉमेडी में राजनीतिक व्यंग्य और सामाजिक टिप्पणी होती हैं. वे अक्सर कंटेम्प्रेरी घटनाओं और कंट्रोवर्सिअल मुद्दों से निपटते हैं, लेकिन वह इसे कॉमेडी के साथ करते हैं इसलिए ही उनके कॉमेडी शोज को लोगो के द्वारा काफी पसंद भी किया जाता हैं. क्युकी वो मनोरंजक और थॉट प्रोवोर्किंग दोनों होता हैं. इतना ही नहीं कुणाल ने ओटीटी प्लेटफार्म जैसे अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर सन 2019 में वन माइक स्टैंड, सन 2020 में व्हाई आर वी इवन, सन 2020 में पॉडकास्ट और टीम बाण: मंडे मॉर्निंग पॉडकास्ट भी किया है.

कुणाल कामरा की कमाई

कुणाल कामरा की नेटवर्थ लगभग 2 मिलियन डॉलर यानी लगभग 17 करोड़ है. उनकी इतनी मोटी कमाई का कारण उनकी कॉमेडी की सफलता हैं. उनकी कॉमेडी को बड़े से लेकर छोटे सभी पसंद करते हैं. उनकी फैन फ़ॉलोइंग की वजह से उनके काम को काफी प्रोत्साहन मिलता हैं. बात दे सोशल मीडिया में उनके अच्छे खासे फॉलोवर है. जिसके चलते स्टैंड-अप कॉमेडी टूर, सोशल मीडिया और पॉडकास्ट ‘शट अप या कुणाल’ से कुणाल कामरा की अच्छी खासी इनकम बन जाती हैं. साथ ही वो एक शो के पीछे करीब 12 से 15 लाख रुपये चार्ज करते हैं.

कुणाल कामरा के विवाद

अभी हालही में कुणाल कमरा पर भारी संकट आन पड़ा. जब उन्होंने एकनाश शिंदे के ऊपर कॉमेडी कर दी. हालही में एक विडियो सोशल मीडिया में सामने आया था. 45 मिनट के एक विडियो में वे डिप्टी सीएम शिंदे का मजाक उड़ाते हुए गाना गा रहे थे. और फिर इस विडियो के बाद राजनीती गरमा गयी. स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर मुंबई के खार थाने में FIR दर्ज की गई। उन पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा है. हालाँकि इसके पहले भी कुणाल कामरा के बारे कई मामले सुनने को मिले हैं.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share