Kumbh Special: महाकुंभ जाने वाली 16 कोच की 8 ट्रेनें पड़ी गईं कम, रूट बदलने पर भी टिकट नहीं हो रही कंफर्म…

Kumbh Special: महाकुंभ जाने वाली 16 कोच की 8 ट्रेनें पड़ी गईं कम, रूट बदलने पर भी टिकट नहीं हो रही कंफर्म…

Kumbh Special: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 12 वर्षों बाद महाकुंभ में लेकर आयोजन किया जा रहा है। मान्यता है कि 144 वर्षों बाद इस तरह के योग बने हैं कि यह कुंभ काफी शुभ है। 13 जनवरी को शाही स्नान से शुरू हुआ कुंभ 26 फरवरी को महाशिवरात्रि को खत्म होगा। छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए भी प्रयागराज में जाकर कुंभ की डुबकी लगाने के लिए नियमित ट्रेनों के अलावा एक्स्ट्रा ट्रेनें भी चलाई जा रही है। पर छत्तीसगढ़ के यात्रियों के उत्साह के चलते 8 ट्रेनों की 16 कोचे पैक हो गई है। अब सभी में नो रूम की स्थिति है।

13 जनवरी को शाही स्नान के साथ प्रयागराज में महाकुंभ मेले की शुरुआत होगी। इसके लिए एक महीने तक कल्पवास करने वालों का दल रवाना होना शुरू हो गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसके अलावा दक्षिण से उत्तर भारत को जोड़ने वाली जो ट्रेनें कन्याकुमारी और चेन्नई से चलती है उन्हें भी दक्षिणपुरा मध्य रेलवे के स्टेशनों से होकर चलाया जा रहा है। यह ट्रेनें गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर होकर कटनी के रास्ते प्रयागराज पहुंच रही है। इन ट्रेनों में कवर्धा, राजनंदगांव, डोंगरगढ़ के आसपास के क्षेत्रों के लोग गोंदिया स्टेशन से होकर इन ट्रेनों में यात्रा करेंगे।

पांच कुंभ स्पेशल ट्रेनें गोंदिया होकर चल रहीं:–

दक्षिण रेलवे से चलने वाली पांच महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के गोंदिया,बालाघाट,एवं नैनपुर होकर कटनी के रास्ते प्रयागराज की दूरी तय कर रही है। इन ट्रेनों में राजनांदगांव और डोंगरगढ़ की तरफ के लोगों के लिए आना-जाना सुविधाजनक होगा।

16 कोचों की 8 ट्रेनें:–

छत्तीसगढ़ से होकर 8 ट्रेनें रेलवे प्रशासन चला रहा है। यह ट्रेनें 16 कोचों की है। पर सभी ट्रेनों में रिजर्वेशन हो चुका है। महीने भर से ज्यादा समय तक महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलने वाली है। लिसन दुर्ग रायपुर बिलासपुर रायगढ़ से 22 फेरों की सुविधा मिलने वाली है।

इन ट्रेनों को चलाया जाएगा तीन फेरे के लिए:–

तीन कुंभ मेला स्पेशल जो रायगढ़-वाराणसी, दुर्ग-वाराणसी एवं बिलासपुर-वाराणसी के मध्य तीन फेरे के लिए चलाई जा रही हैं । ये तीनों ट्रेनें तेजी से पैक हुई हैं। 08251/08252 रायगढ़-वाराणसी-रायगढ़ कुंभ मेला स्पेशल 25 जनवरी को चलेगी और 27 जनवरी को लौटेगी। 08791/08792 दुर्ग-वाराणसी-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल 8 फरवरी को रवाना होगी और 10 फरवरी को वापस होगी। 22 फरवरी को चलेगी 08253/08254 बिलासपुर-वाराणसी-बिलासपुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन वाया बिलासपुर, कटनी, प्रयागराज तक चलेंगी। और 24 फरवरी को वापस आएगी। बिलासपुर से चलने वाली कुंभ स्पेशल रायपुर, दुर्ग, गोंदिया से बालाघाट के रास्ते रवाना होगी।

फरवरी में होगी सबसे ज्यादा भीड़:–

कुंभ स्पेशल ट्रेनों में सबसे अधिक भीड़ फरवरी महीने में है। अभी से एसी और स्लीपर कोच में वेटिंग लंबी पहुंच गई है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली 08530/08529 विशाखपट्टनम-पंडित दीनदयाल उपाध्याय कुम्भ मेला स्पेशल जो रायपुर, बिलासपुर, उसलापुर, रायगढ़, चांपा, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल एवं उमरिया स्टेशनों पर सवारी लेते हुए चलेगी, उस ट्रेन में अब कंफर्म टिकट मिलना बंद हो गया है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share