कोटद्वार के वरिष्ठ नेता धीरेंद्र चौहान भाजपा में शामिल

देहरादून– 30 मार्च कोटद्वार विधानसभा के वरिष्ठ नेता श्री धीरेंद्र चौहान आज अपने लगभग 400 साथियों के साथ वापस भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।

श्री धीरेंद्र चौहान का आज भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भाजपा श्री नरेश बंसल द्वारा स्वागत किया गया।

इस अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि श्री धीरेंद्र चौहान के पार्टी में वापस आने से पौड़ी सीट पर श्री तीरथ सिंह रावत की जीत का अंतर और बढ़ जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री तीरथ सिंह रावत को जब वे कक्षा 11 में पढ़ते थे मैं आरएसएस की शाखा में लाया था । उन्हें रास्ता पकड़कर मंजिल पर पहुंचने की आदत है ।उन्हें जब प्रथम चुनाव लड़ाया गया तो उनके पास एक पैसा भी नहीं था ।फिर भी वे प्रचंड बहुमत से जीते और यह चुनाव भी वह प्रचंड बहुमत से जीतेंगे ।मेरी ही तरह वह भी सैनिक परिवार से आते हैं और साधारण जीवन जीते हैं ।यह भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है कि इसका साधारण से साधारण कार्यकर्ता उच्च से उच्च पद पर पहुंच सकता है|

इस अवसर पर श्री नरेश बंसल कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा की श्री धीरेन्द्र चौहान के भाजपा में जुड़ने पार्टी को ताकत मिलेगी और पौड़ी लोकसभा छेत्र में जीत का अन्तर बढेगा और चौहान की सक्रियता का लाभ निरंतर मिलता रहेगा | श्री धीरेंद्र चौहान ने इस अवसर पर कहा कि वह सदैव भाजपा के थे और रहेंगे पर कभी-कभी परिवार में मनमुटाव हो जाता है जिसके कारण पिछले मेयर चुनाव में वे पार्टी अलग हुए।पर मनभेद कभी नहीं हुआ सो वह आज फिर से परिवार में है और पार्टी के लिए जी जान से काम करेंगे| कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री व विधायक श्री खजान दास ने किया ।

श्री धीरेंद्र के साथ भाजपा ज्वाइन की जिनमें प्रमुख रूप से कैप्टन आनंद घिल्डियाल श्री प्रमोद रावत कैप्टन केस्टवॉल श्री सुभाष बिष्ट श्री विरेंद्र बिष्ट श्री कृष्ण सिंह नेगी श्री ब्रजमोहन नेगी कैप्टन राम चरण भारद्वाज श्री कमलेश खंडवाल प्रमुख है|

इस अवसर उत्तराखंड सरकार में मंत्री श्री मदन कौशिक, श्री धन सिंह रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री ज्योति गैरोला, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री देवेंद्र भसीन,प्रदेश प्रवक्ता श्री विरेंद्र बिष्ट, मीडिया सह प्रभारी श्री शादाब शम्स ,श्री संजीव वर्मा ,श्री राजीव उनियाल, श्री अनिल गोयल, श्री घनश्याम नौटियाल सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताइस उपस्थित रहे |

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share