किशोर उपाध्याय की वनवासी मांग पर बीजेपी अध्यक्ष अजय भट्ट ने लिखा केंद्रीय वन मंत्री को पत्र:

किशोर उपाध्याय की वनवासी मांग पर बीजेपी अध्यक्ष अजय भट्ट ने लिखा केंद्रीय वन मंत्री को पत्र:

देेेेहरादून- आज स्थानीय हिंदी भवन देहरादून में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोरा उपाध्याय ने बताया कि 5, 6 व 7 फरवरी को उत्तराखण्ड के वनाधिकार शिष्टमंडल ने दिल्ली में 8 सांसदों से भेंट कर उन्हें अपनी 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापाब सौंपा। शिष्टमंडल में स्वयम किशोर उपाध्याय, जोत सिंह बिष्ट, राजेन्द्र भंडारी, संजय भट्ट, सुरेंद्र रांगड़, पंकज रतूड़ी, प्रदीप भट्ट, मुकेश कोरी शामिल थे। शिष्टमंडल ने बीजेपी सांसद – अनिल बलूनी, माला राज्य लक्ष्मी शाह, अनुराग ठाकुर व कांग्रेस सांसद प्रदीप टम्टा, मिस्त्री, अहमद पटेल, आनन्द शर्मा से मुलाकात की साथ ही संसद बगगवां में मौजूद सभी 14 पार्टी कार्यालयों में भी ज्ञापन दिया।किशोर उपाध्याय ने बताया कि सभी सांसदों व पार्टीयों ने हमारी मांगो से सहमति जताई व मांगों को जायज ठहराया। इसी क्रम में अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने केंद्रीय वन मंत्री को पत्र लिख कर किशोर टीम की मांगों को केंद्र से लागू करने के लिए कहा है। किशोर उपाध्याय ने अजय भट्ट का पत्र मीडिया को जारी करते हुवे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का धन्यवाद भी ज्ञापित किया।उन्होंने कहा कि हमारी सभी पार्टीयों से आशा है कि वे इस मांग के पक्ष में साथ देंगे व उत्तराखण्डियों को उनके हक-हकूक, जल-जंगल पर अधिकार दिलवाने के साथ-साथ उत्तराखण्ड के वासियों को वनवासी (जंगली- जंगलों पर निर्भर) घोषित कर केंद्र की नौकरियों में ST आरक्षण दिवाएँगे। वार्ता मे किशोर उपाध्याय, जोत सिंह बिष्ट, राजेन्द्र भंडारी, संजय भट्ट, रेनु नेगी, पंकज रतूड़ी अमरजीत सिंह, दिनेश सकलानी, सन्तोष पैन्यूली आदि मौजूद रहे।

 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share