Krishna Kumar in Beti Death: काला जादू ने ले ली मेरी बेटी की जान… कैंसर से नहीं हुई कृष्ण कुमार की बेटी तिशा की मौत! मां ने बताया बड़ा सच…

Krishna Kumar in Beti Death: काला जादू ने ले ली मेरी बेटी की जान… कैंसर से नहीं हुई कृष्ण कुमार की बेटी तिशा की मौत! मां ने बताया बड़ा सच…

Krishna Kumar in Beti Death: मुंबई। अभिनेता-निर्माता और टी-सीरीज के सह-मालिक कृष्ण कुमार और तान्या सिंह की बेटी तिशा कुमार का इस साल 18 जुलाई में दुखद निधन हो गया। तिशा की उम्र महज 20 साल थी। तिशा टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की कजिन बहन थीं। मीडिया रिपोर्ट्स में तिशा के निधन का कारण कैंसर बताया जा रहा था। लेकिन अब उनकी मां ने उनकी मौत की असल वजह का खुलासा कर दिया है और कहा है कि तिशा को कैंसर नहीं था। कृष्ण कुमार की पत्नी तान्या कुमार ने 4 महीने बाद बेटी के निधन के बारे में शॉकिंग खुलासे किए हैं। उन्होंने दावा किया है कि तिशा की मौत कैंस से नहीं बल्कि गलत इलाज और मेडिकल लापरवाही से हुई है। उन्होंने काला जादू का भी जिक्र किया है। तो आइए जानते है पूरा माजरा…

दरअसल, इंस्टाग्राम पर तिशा संग तस्वीरों का एक वीडियो कोलाज पोस्ट करते हुए तान्या ने लिखा- “इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई भी फिलॉसफी क्या कहती है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि चिकित्सा (गलत) निदान और (कु) प्रथाओं का व्यवसाय क्या है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वहां के लोग ‘बुरी नजर, काले जादू, नज़र इत्यादि में विश्वास नहीं करते हैं, कोई और क्या सोचता है, क्योंकि आप जो जानते हैं वह कोई और नहीं जानता, और समय के साथ, सत्य स्वयं को प्रकट करने का अपना तरीका निकालता है और वह सामने होगा।” तान्या ने ये भी बताया कि भले ही उनकी बेटी मुश्किल वक्त से गुजर रही थी, लेकिन वो कभी डरी नहीं और न ही डिप्रेशन में गई। उन्होंने अपनी बेटी को सबसे बहादुर बताया। तान्या ने कहा कि उनकी बेटी इस बारे में जागरूकता फैलाना चाहती थी कि कैसे मेडिकल डायग्नोसिस को हावी न होने दिया जाए। तान्या सिंह ने स्पष्ट किया कि उनकी बेटी को कैंसर नहीं था, जैसा कि पहले बताया गया था। उन्होंने लिखा, “सच्चाई’ यह है कि मेरी बेटी को शुरू से ही ‘कैंसर’ नहीं था। उसे 15 और 1/2 साल की उम्र में एक टीका लगा था, जिससे संभवतः एक ऑटोइम्यून स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जिसकी गलत जांच की गई थी। (हमें उस समय यह नहीं पता था।)”

बता दें कि, अपने नोट को खत्म करते हुए तान्या ने अन्य माता पिता से आग्रह किया कि यदि उनके बच्चे को कभी ‘लिम्फ नोड सूजन’ हो तो बोर्न मैरो टेस्ट या बायोप्सी के लिए जाने से पहले दूसरी और तीसरी राय लें। इसके साथ ही उन्होंने लिम्फ के बारे में भी बताया और लोगों से मेडिकल ट्रैप से बचने को कहा। तिशा कुमार के निधन पर उनके माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल था। उनके निधन के चार दिन बाद अंतिम संस्कार किया गया था।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share