Korea Accident News: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसाः चार युवकों की मौत, एक गंभीर…

Korea Accident News: कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में भीषण सड़क हादसे में 4 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ़्तार दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गये और चार युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक, घटना शनिवार की देर रात सोनहत थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि एक बाइक में तीन लोग और दूसरी बाइक में दो लोग सवार थे। इसी दौरान बैकुंठपुर सोनहत मार्ग के कटगोड़ी में दोनों बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसा इतना भयावह था कि बाइक सवार पांचों युवक उछलकर सड़क पर जा गिरे। हादसे के वक्त दोनों बाइक की रफ़्तार काफी तेज थी।
दुर्घटना के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया। राहगीरों ने इसकी तत्काल सूचना सोनहत थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो बाइक सवार चार युवकों की मौत हो चुकी थी। एक गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने चारों मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक कछार, मधला और कुशमहा गांव के रहने वाले थे। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, मृतकों के गांवों में शोक की लहर है। फिलहाल सोनहत पुलिस हादसे को लेकर मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।