Korba News: जांचगीर के बाद कोरबा में भी चार की मौत, एक में गिरे पिता को बचाने के चक्कर में बेटी सहित चार की मौत…इलाके में हड़कंप

कोरबा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर में कुएं में गिरने से पांच लोगों की मौत के बाद अब इसी तरह का एक और मामला कोरबा से सामने आया है। जहाँ कुएं में गिरे व्यक्ति को बचाने के फेर में चार लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू और पुलिस की टीम ने मृतकों के शव को बाहर निकाल लिया है। मामला कोरबा के कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम जुराली के डिपरा पारा की है।






