Kolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकाता रेप-मर्डर केस में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, डॉक्टरों का देशभर में विरोश प्रदर्शन

Kolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकाता रेप-मर्डर केस में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, डॉक्टरों का देशभर में विरोश प्रदर्शन

Kolkata Doctor Rape Murder Case: सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या किए जाने के मामले में को सुनवाई हो रही है। इसमें मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की तीन सदस्यीय न्यायिक पीठ घटना पर खेद जताते हुए पुरे तथ्य देख रही है। बता दें कि इस पूरे मामले में देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी हैं।

इस मामले में गत शनिवार को फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन ऑफ मेडिकल कंसल्टेंट्स ऑफ इंडिया (FAMCI) और दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (DMA) ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर हालातों को देखते हुए स्वत: संज्ञान लेने की अपील की थी। याचिका में कहा गया था कि यह देश की विभत्स घटनाओं में से एक है और इसको लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इस पर कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेकर 20 अगस्त की सुनवाई तय की थी।

क्या है महिला डॉक्टर की हत्या का मामला?

9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर का शव मिला था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में डॉक्टर की हत्या से पहले रेप की पुष्टि हुई थी। उसकी आंख, मुंह, पैर, गर्दन, हाथ, कमर और निजी अंगों पर काफी चोटें थीं। मामले में पुलिस ने अस्पताल में आने-जाने वाले एक नागरिक स्वयंसेवक संजय रॉय को गिरफ्तार किया है और उससे गहन पूछताछ जारी है। फिलहाल केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम मामले की जांच कर रही है।

घटना का देशभर में हो रहा है विरोध

इस विभत्स घटना का देशभर में विरोध हो रहा है। देशभर के डॉक्टरों ने भी हड़ताल कर पीडि़ता को न्याय दिलाने और उसके परिजनों को मुआवजा दिलाने सहित डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी डॉक्टरों की मांग मानते हुए मांगो के लिए समिति गठित करने का वादा किया है। इसी तरह विपक्षी दल सरकार पर हमलावर हुए बैठे हैं और मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share