Khesari Yadav-Kajal: खुल्लम- खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों… सड़कों पर इश्क फरमाते नजर आए खेसारी और काजल, VIDEO क्लिप वायरल…

Khesari Yadav-Kajal: खुल्लम- खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों… सड़कों पर इश्क फरमाते नजर आए खेसारी और काजल, VIDEO क्लिप वायरल…

Khesari Yadav-Kajal: मुंबई। काजल राघवानी और खेसारी यादव दोनों ही आज भोजपुरी सिनेमा के फेमस एक्टर्स हैं। काजल जहां इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में शुमार हैं तो वहीं खेसारी को भोजपुरी इंडस्ट्री का ट्रेंडिंग सुपरस्टार कहा जाता है। बता दें कि काजल राघवानी और खेसारी यादव की जोड़ी भी भोजपुरी सिनेमा की मोस्ट फेवरेट जोड़ियों में से एक रही है। भले ये दोनों लंबे समय से एक-दूसरे के साथ काम करते नहीं नजर आ रहे हैं लेकिन एक समय ऐसा भी था जब काजल और खेसारी के अफेयर की खबरें भी सुर्ख़ियों में हुआ करती थीं। ऐसे में एक्टर्स की एक वीडियो क्लिप फ़िलहाल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

काजल राघवानी और खेसारी यादव का एक वीडियो इन दिनों धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में काजल और खेसारी एक-दूसरे संग सरेआम खुल्लम-खुल्ला रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं, जिसे देखकर आपके भी पसीने छूट जाएंगे। वीडियो में काजल और खेसारी सड़क पर एक दूसरे के साथ जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं। जहां काजल साड़ी में कमाल दिख रही हैं तो वहीं खेसारी भी बेहद डैशिंग नजर आ रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे काजल को खेसारी कमर से खींचकर पकड़ लेते हैं। खेसारी कभी काजल के गले पर चूमते हैं तो कभी उनके होठों पर KISS करते हुए दिखाई देते हैं। काजल भी एक्टर के साथ अटखेलियों का पूरा मजा लेती हुई नजर आ रही हैं। देखिए वीडियो…

बता दें कि काजल और खेसारी का ये वीडियो क्लिप इनकी साल 2018 में आई सुपरहिट फिल्म ”संघर्ष” के गाने ”सतुआ जवनिया के” का है। इस गाने को खेसारी यादव और नीतू श्री ने मिलकर गाया है। गाने के बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं। जबकि गाने का म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है। इस गाने के वीडियो को यूट्यूब पर 30 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। अब एक बार फिर ये गाना पूर्वांचल में धमाल मचा रहा है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share