Khargone Bus Accident: यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, 4 लोगों की मौत, 24 से ज्यादा घायल

Khargone Bus Accident: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. शनिवार को एक तेज रफ़्तार प्राइवेट बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में बस सवार चार यात्रियों की मौत हो गई. जिसमें से 3 महिला और एक बच्चा शामिल है. जबकि 24 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं.
जानकारी के मुताबिक़, घटना सेगांव पुलिस चौकी क्षेत्र के जिरातपुरा फाटे के पास की है. शनिवार को एक प्राइवेट यात्री बस खरगोन से अलीराजपुर जा रही थी. बस तेज रफ्तार में थी. तेज रफ़्तार में होने की वजह से दोपहर करीब 1 बजे जिरातपुरा फाटे के पास बस अनियंत्रित हो गयी और पलटकर बस खाई में गिर गयी. कई लोग बस के नीचे दब गए. हादसे के बाद लोगों की चीख पुकार मचने लगी.
चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर सेगांव पुलिस और सेगांव तहसीलदार पहुंचे गए. जेसीबी की मदद से बस के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया. इस हादसे में बस में सवार 4 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 3 महिला और एक बच्चा भी शामिल है. जबकि 24 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं.
सभी घायलों को सेगांव अस्पताल और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनका इलाज जारी है. फिलहाल घटना की जांच जारी है.