केरल: 18 साल की लड़की का 64 लोगों ने किया यौन शोषण, लड़की की आपबीती सुनकर पुलिस भी रह गये सुन्न…

केरल: 18 साल की लड़की का 64 लोगों ने किया यौन शोषण, लड़की की आपबीती सुनकर पुलिस भी रह गये सुन्न…

केरल: केरल के पतनमतिट्टा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया हैं. यहाँ एक बच्ची ने ऐसा खुलासा किया हैं जिसने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया हैं. बच्ची का कहना हैं की लगातार 5 वर्षों तक 64 लोगों ने उसका यौन शोषण किया हैं. जिसके बाद पुलिस विभाग से लेकर जहां तक ये बात फैली हैं सब सन्न हो चुके हैं.

मामला केरल के पतनमतिट्टा का हैं जहां 18 साल की एक लड़की ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराइ हैं. जिसके बाद से पुलिस वालो के भी होश उड़ गये हैं. 18 साल की लड़की ने पुलिस के सामने अपनी आपबीती सुनाई. लड़की का ऐसा दावा है की पिछले 5 वर्षों 64 लोगों ने उसका यौन शोषण किया हैं.

जानकारी के मुताबिक पुरे मामले की शुरुवात ‘महिला सामाक्या’ नामक एक गैर सरकारी संगठन के जरिये सामने आया. जहां समूह के सदस्य अपने क्षेत्र के दौरे के दौरान लड़की से मिले. जिसके बाद उन्होंने लड़की जानकारी सीडब्ल्यूसी को दी और सीडब्ल्यूसी ने तत्काल लड़की को बुलाकर उसकी काउंसलिंग शुरू कर दी.

लड़की ने साइकेट्रिस्ट से अपनी सारी समस्याओं पर खुल कर बात की और बताया की जब वो 13 साल कि थी तब उसके एक पडोसी ने उसके साथ गलत हरकत की और इसका विडियो भी बनाया. इसके बाद विडियो वायरल भी कर दिया. जिसके बाद लड़की के साथ अपराधों का सिलसिला शुरू हुआ. विडियो वायरल होने के बाद जिस जिस लोगों को ये विडियो मिला उन सब ने लड़की का फायदा उठाया. और इसमें वो जगह भी शामिल हैं जहां लड़की स्पोर्ट्स के लिए जाती थी. वहां भी लड़की का फायदा उठाया गया. और लगभग 5 वर्षों तक 64 लोगों ने उसका यौन शोषण किया हैं.

पथानमथिट्टा बाल कल्याण समिति की शिकायत के बाद इसकी एफआईआर की गई हैं. मामले की शिकायत के बाद जिलेभर के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में मामले दर्ज किए गए. और अब तक लगभग 10 से अधिक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं.

वहीं मामले की जांच कर रहे एन राजीव ने बताया की ये एक गंभीर मामला हैं. लड़की से करीब 5 सालों तक दुष्कर्म किया गया है और इस बड़े अपराध को अंजाम दिया गया हैं. इस तरह के घटना को नज़रंदाज़ नही किया जा सकता. इस पर हम सक्ती से कार्रवाई करेंगे

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share