KBC 16 First Crorepati: जम्मू-कश्मीर के 22 वर्षीय चंद्र प्रकाश बने करोड़पति, आत्मविश्वास से जीते एक करोड़ रुपये

KBC 16 First Crorepati: जम्मू-कश्मीर के 22 वर्षीय चंद्र प्रकाश बने करोड़पति, आत्मविश्वास से जीते एक करोड़ रुपये

KBC 16 First Crorepati: जम्मू-कश्मीर के 22 वर्षीय UPSC उम्मीदवार चंद्र प्रकाश ने कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के सीजन 16 के पहले करोड़पति बनकर सभी को प्रेरित किया है। उन्होंने 1 करोड़ रुपये जीतकर अपने दृढ़ संकल्प और साहस का परिचय दिया, हालांकि 7 करोड़ रुपये के जैकपॉट सवाल का जवाब देने से पहले उन्होंने खेल छोड़ने का निर्णय लिया। शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने चंद्र प्रकाश की कड़ी मेहनत और चुनौतियों का सामना करने के जज्बे की जमकर तारीफ की।

1 करोड़ रुपये का सवाल और सही जवाब

चंद्र प्रकाश से 1 करोड़ रुपये का सवाल पूछा गया था: “किस देश का सबसे बड़ा शहर उसकी राजधानी नहीं बल्कि एक बंदरगाह है। उसके अरबी नाम का अर्थ है ‘शांति का निवास’?” इसके विकल्प थे:

  • A) सोमालिया
  • B) ओमान
  • C) तंजानिया
  • D) ब्रुनेई

उन्होंने ‘डबल डिप’ लाइफलाइन का इस्तेमाल कर तंजानिया का सही जवाब दिया और 1 करोड़ रुपये जीतकर इस सीजन के पहले करोड़पति बने।

7 करोड़ रुपये का जैकपॉट सवाल

7 करोड़ रुपये के लिए उनसे यह सवाल पूछा गया था: “1587 में उत्तरी अमेरिका में अंग्रेज माता-पिता से पैदा हुआ पहला बच्चा कौन था?”

इसके विकल्प थे:

  • A) वर्जीनिया डेयर
  • B) पेरेग्राइन व्हाइट
  • C) हेनरी हडसन
  • D) जेम्स स्मिथ

जवाब के बारे में अनिश्चितता के कारण चंद्र प्रकाश ने खेल छोड़ने का निर्णय लिया। हालांकि, जब अनुमान लगाने को कहा गया, तो उन्होंने विकल्प A) वर्जीनिया डेयर चुना, जो सही था।

चंद्र प्रकाश का प्रेरणादायक सफर

चंद्र प्रकाश का सफर किसी प्रेरणा से कम नहीं था। उन्होंने गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करते हुए यह उपलब्धि हासिल की। उनकी सात सर्जरी हो चुकी हैं और उन्हें आंतों की समस्या है। डॉक्टरों ने उन्हें आठवीं सर्जरी कराने की सलाह दी है, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने KBC की हॉट सीट तक पहुंचने में सफलता पाई। KBC 16 का प्रसारण सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर 12 अगस्त से शुरू हुआ है, और इसके एपिसोड रोज़ रात 9 बजे प्रसारित होते हैं।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share