Kathua Fire News: घर में सोये थे तभी अचानक लग गई आग, 6 लोगों की दम घुटने से मौत, 4 घायल, मृतकों में रिटायर्ड DSP भी शामिल

Kathua Fire News: घर में सोये थे तभी अचानक लग गई आग, 6 लोगों की दम घुटने से मौत, 4 घायल, मृतकों में रिटायर्ड DSP भी शामिल

Kathua Fire News: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में दर्दनाक हादसा हुआ है. यहाँ देर रात एक घर में भीषण आग लग गई. जिससे घर के भीतर सो रहे छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. 

जानकारी के मुताबिक़, घटना कठुआ के शिव नगर की है. सेवानिवृति डीएसपी अवतार कृष्ण पुत्र (81) के किराये के मकान में यह हादसा हुआ है.  बुधवार की रात घर में 10 लोग थे. तभी देर रात अचानक घर में आग लग गयी. हादसे के वक्त सभी सो रहे थे. देखते देखते आग ने भीषण रूप ले लिया. पुरे घर में धुंआ फ़ैल गया. वहीँ आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कई लोगों को बाहर निकालने में देर हो गई. 

इधर घटना की जानकारी लगते ही आसपास के मौके पर पहुंचे और मदद की कोशिश करने लगे. आगजनी की सूचना मिलते ही पुलिस समेत रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया गया. सभी को घर से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. जिसमे बच्चे भी शामिल है. चार अन्य इस हादसे में घायल हुए हैं. घायलों में से एक पड़ोसी शामिल है.जानकारी सामने आई है कि मदद करने आया एक पड़ोसी भी बेहोश हो गया. जिनका GMC कठुआ में इलाज जारी है. 

मृतकों के शवों को शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. मरने वालों में डीएसपी और उनके परिवार से पति-पत्नी, बेटी, बेटा और और बेटी का बेटा शामिल है. मृतकों की पहचान गंगा भगत (17 वर्ष), निवासी शहीदी चौक कठुआ, दानिश भगत (15 वर्ष), निवासी शहीदी चौक कठुआ, सेवानिवृति डीएसपी अवतार कृष्ण (81 वर्ष), निवासी वार्ड नं. 16, शिवा नगर, बरखा रैना (25 वर्ष), निवासी शिवा नगर, तकश रैना (03 वर्ष), निवासी शिवा नगर और अद्विक रैना (04 वर्ष), निवासी जगटी, नगरोता के रूप में हुई है. 

घटना को लेकर कठुआ जीएमसी प्रिंसिपल एसके अत्री ने बताया कि, “एक सेवानिवृत्त सहायक मैट्रन के किराये के मकान में आग लग गई. 10 लोगों में से 6 को मृत लाया गया और उनमें से 4 घायल थे. प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि मौत का कारण दम घुटना है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम के बाद शवों को रिलीज किया जाएगा. ” 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share