Kartik Aryan In Fans: दीवानगी हो तो ऐसा, एक्टर कार्तिक आर्यन के जबरा फैन ने 9 दिनों तक साइकिल चलाकर पहुंचा मुंबई, वीडियो वायरल…

Kartik Aryan In Fans: दीवानगी हो तो ऐसा, एक्टर कार्तिक आर्यन के जबरा फैन ने 9 दिनों तक साइकिल चलाकर पहुंचा मुंबई, वीडियो वायरल…

Kartik Aryan In Fans: मुंबई। बॉलीवुड के फेमस एक्टर कार्तिक आर्यन की दुनिया भर में बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और वह जहां भी जाते हैं उन्हें अपार प्यार मिलता है। उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग की एक झलक हाल ही में देखने को मिली।

दरअसल, शनिवार, 10 फरवरी, 2024 को, अभिनेता के डाई हार्ड फैन ने अपने पसंदीदा स्टार से मिलने के लिए उत्तर प्रदेश के शहर झांसी से मुंबई की जर्नी की। आर्यन के फैन ने मुंबई पहुंचने के लिए 9 दिनों से भी ज्यादा समय तक अपनी साइकिल से 1000 किलोमीटर से ज्यादा की जर्नी की। अपने इस फैन से मिलने के लिए कार्तिक भी तुरंत घर के नीचे आए और अपने इस तगड़े फैन के साथ फोटो खिंचवाई। हालांकि, ये वीडियो सामने आते ही लोग कार्तिक आर्यन को ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने कहा-‘थोड़ा कैश भी दे देते उसको’, दूसरे यूजर ने लिखा- ‘पानी पूछा की नहीं’, तीसरे यूजर ने लिखा- ‘भाई उसको कुछ पैसे दे देते’, एक और यूजर ने लिखा- ‘घर के अंदर बुलाकर चाय तो पिला देते’। देखिए वीडियो…

हाल ही में, एक्टर ने ‘चंदू चैंपियन’ की शूटिंग पूरी की और एक साल बाद तोहफे के तौर पर उन्होंने चीनी का स्वाद चखा। कैप्शन में उन्होंने लिखा, “इस रसमलाई का स्वाद जीत जैसा है! आखिरकार एक साल बाद चीनी खा रहा हूं!! एक साल से अधिक की जोरदार तैयारी और दुनिया भर में 8 महीने की दिन-रात की शूटिंग के बाद, आज हमने शूटिंग का सफर पूरा किया। #चंदू चैंपियन का और यह मेरी पसंदीदा रसमलाई से ज्यादा मीठी नहीं हो सकती थी – उस आदमी की ओर से जिसने मेरे लिए यह चुनौतीपूर्ण रास्ता बनाया… आप एक प्रेरणा रहे हैं सर! @कबीरखान ।” एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो, कार्तिक अपनी फिल्म चंदू चैंपियन की रिलीज के लिए तैयार हैं, जो कबीर खान द्वारा निर्देशित है। यह फिल्म 14 जून 2024 को रिलीज की जाएगी। भुवन अरोड़ा, पलक लालवानी और एडोनिस कपसालिस भी फिल्म का हिस्सा होंगे। कार्तिक को आखिरी बार सत्यप्रेम की कथा में कियारा आडवाणी के साथ मुख्य भूमिका में देखा गया था। बाकी एक्टर्स की लिस्ट में गजराज राव, सुप्रिया पाठक, सिद्धार्थ रांदेरिया, अनुराधा पटेल और राजपाल यादव भी शामिल थे।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share