Karnataka News:जिला अस्पताल से नवजात चोरी… नर्स बनकर घुसी महिला, फिर ब्लड टेस्ट के बहाने चुराया बच्चा, CCTV में वारदात कैद

Karnataka News:जिला अस्पताल से नवजात चोरी… नर्स बनकर घुसी महिला, फिर ब्लड टेस्ट के बहाने चुराया बच्चा, CCTV में वारदात कैद

Karnataka News:कर्नाटक के कालाबुरगी से एक हैरान करने वाला मामले सामने आया है. कालाबुरगी के जिला अस्पताल में कुछ महिलाओं ने मिलकर एक नवजात बच्चे को चुरा लिया. महिलाओं ने नर्स की यूनिफॉर्म पहनकर नवजात के परिवार से बच्चे का एक ब्लड टेस्ट करने के बहाने बच्चा मांगा और मौका देख फरार हो गई..

घटना कर्नाटक के कालाबुरगी के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र का है. पीड़ित दम्पति जो रामकृष्ण और कस्तूरी सैयद चिंचोली गांव के रहने वाले हैं. रामकृष्ण और कस्तूरी सैयद के बच्चे का जन्म 25 नवंबर की सुबह 4 बजे कालाबुरगी के जिला अस्पताल के वार्ड 115 में हुआ. उसी दिन सुबह कुछ महिलाए नर्स की यूनिफॉर्म पहन परिवार वालो के पास आई. उन्होंने परिवार वालो से बच्चे को ब्लड टेस्ट कराने के बहाने मांगा. परिवार वालो ने बच्चा दे दिया लेकिन बच्चे को वापस ही नही लाई.

जब नर्स बच्चा लेकर वापस नही आई तो इसकी जानकारी अस्पताल प्रबंधन को दी गयी. साथ ही परेशान परिवार वालो ने इसकी शिकायत ब्रह्मपुर पुलिस स्टेशन में की. मामले की जानकारी लगते ही ब्रह्मपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज चेक किये गए हैं. जिसमे महिलाएं बच्चे को लेकर भागती दिखाई दे रही है. एक महिला ने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है और दूसरी ने बच्चे को गोद में लेकर अस्पताल से निकल रही है. इससे पहले दोनों के कुछ देर के अस्पताल की लॉबी में बात करते भी देखा गया.

जानकारी के मुताबिक, आरोपी बच्चा चोरी कर निःसंतान दंपतियों को बेचते है.सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि आरोपी फेसबुक पेज और व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए बच्चे गोद लेने के इच्छुक निःसंतान दंपतियों से जुड़ते थे. जिसके बाद सरोगेट माताओं से भी बच्चे खरीदकर या नवजात बच्चे चुराकर निःसंतान दंपतियों को बच्चे 4 से 6 लाख रुपये में बेच देते थे. इस तरह वो फर्जी दस्तावेज बनाकर ऐसे निःसंतान दंपतियों से लाखों रुपये की ठगी करते थे.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share