Kareena Kapoor News: करीना कपूर पर इस पाकिस्तानी एक्टर ने कसा तंज, फूटा एक्ट्रेस पर जोरदार गुस्सा, जानिए क्या हुआ ऐसा…

Kareena Kapoor News: करीना कपूर पर इस पाकिस्तानी एक्टर ने कसा तंज, फूटा एक्ट्रेस पर जोरदार गुस्सा, जानिए क्या हुआ ऐसा…

Kareena Kapoor News: मुंबई। बॉलीवुड की एक्ट्रेस करीना कपूर के साथ काम करना हर एक्टर का ख्वाब होता है। कई कलाकार करीना कपूर संग स्क्रीन शेयर करने का सपना लिए फिल्मों की दुनिया में कदम रखते हैं। ऐसे में पड़ोसी देश पाकिस्तान के एक एक्टर ने बेबो की उम्र पर तंज कसा जो सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आया है। एक्टर का ये वीडियो सामने आते ही वो जमकर ट्रोल होने लगे। बेबो के फैंस ने उन्हें जमकर सबक सिखाया है। बातों ही बातों में ‘बेबो’ करीना कपूर की उम्र पर तंज कसने वाला ये पाकिस्तानी एक्टर खखान शहनवाज है।

दरअसल, खाकान ने अपनी बात में जोड़ा, ‘हां, मैं निश्चित रूप से उनके बेटे की भूमिका निभा सकता हूं।’ इसके अलावा उन्होंने करीना कपूर खान को अपने से बड़ी उम्र का बताया, जो कई प्रशंसकों को पसंद नहीं आया। उन्होंने आगे कहा, ‘करीना जी बहुत बड़ी हैं। मैं उनका बेटा ही बन सकता हूं।’ जैसे ही खाकान शाहनवाज का बयान इंटरनेट पर वायरल हुआ, करीना कपूर खान के प्रशंसकों ने अभिनेता को बेरहमी से ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक प्रशंसक ने कहा, ‘यह आदमी कुछ ज्यादा ही सेल्फ सेंटर्ड है।’ एक अन्य नेटिजन ने कहा, ‘ये पागल सेल्फ-ऑब्सेस्ड है।’ वहीं, एक ने टिप्पणी की, ‘इन्हें काम दे कौन रहा है बॉलीवुड में।’ एक नेटिजन ने खाकान शाहनवाज की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘वे नहीं जानते कि मीडिया में कैसे जवाब देना है। उस इंडस्ट्री का कोई भी व्यक्ति मीडिया के प्रश्नों को सही ढंग से नहीं संभालता। वे समझदार जवाब देने के लिए खुद को जिम्मेदार नहीं पाते हैं।’ एक प्रशंसक ने आगे कहा, ‘करीना को पता भी नहीं होगा ये कौन है, मैंने खुद कभी इसका ड्रामा नहीं देखा।’ काम के मोर्चे पर करीना कपूर खान को हाल ही में रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में देखा गया था।

कौन हैं खाकान शाहनवाज:- अभिनेता खाकान शाहनवाज को बेपनाह, कॉलेज गेट और सुकून जैसे पाकिस्तानी टीवी शो के लिए जाना जाता है। जियो उर्दू चैनल द्वारा आयोजित एक टीवी शो में, एक प्रशंसक ने खाकान शाहनवाज को करीना कपूर खान के साथ काम करने के लिए कहा। इस पर उन्होंने कहा, ‘अच्छा, मैं उनके बेटे का किरदार निभा सकता हूं।’

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share