Kanpur Double Murder News: सनकी आदमी ने पत्नी और सास को कुल्हाड़ी से काट कर उतारा मौत के घाट… फिर घंटों बैठ निहारता रहा शव

Kanpur Double Murder News:
उत्तरप्रदेश के कानपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहाँ एक सनकी आदमी ने कुल्हाड़ी से काटकर ने अपनी पत्नी और सास की बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या का कारण पत्नी को किसी और से अवैध संबंध बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना चकेरी थाना क्षेत्र के फ्रेंड्स कॉलोनी का है. जहां आरोपी ने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी और सास को मौत के घाट उतारा. दोनों की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी. घटना रविवार देर रात को हुई. जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. हमले के दौरान चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों में हलचल हुई. जिसके बाद पड़ोसी संजीव गुप्ता ने 112 नंबर पर कॉल कर जेम्स जोसेफ के घर में मारपीट और चीखने की आवाज आने की सूचना दी.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. मौके पर चकेरी थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे पहुंचे औऱ गेट का लॉक तोड़कर घर अंदर पहुंचे. पत्नी और सास दोनों के शव खून से लथपथ पड़े मिले. वहीं आरेपी भी पलंग पर बैठा था. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
जानकारी के मुताबिक़, आरोपी की पहचान जोसेफ पीटर के रूप में हुई है जो बुलंदशहर का निवासी है और मेटल प्रिंटिंग साथ ही इवेंट में भी काम करता है. जोसेफ पीटर की शादी मौसेरी बहन कामिनी से साल 2017 में हुई. शादी के बाद जोसेफ पीटर अपनी पत्नी कामिनी और सास के साथ फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित घर में ही रहता था. जिसके बाद जोसेफ पीटर और कामिनी के बिच अक्सर, कामिनी के किसी दोस्त से फोन पर बात करने को लेकर वाद विवाद होते रहता था. इस बार भी विवाद इसी कारण से हुआ जिसके बाद शख्स ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार किया और इस दौरान बचाने आई सास पर भी वार किया. जिससे दोनो की मौके पर ही मौत हो गई.
मामले को लेकर एडीसीपी पूर्वी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी से पुछताछ पर उसने बताया कि पत्नी के दिल्ली के एक युवक से दो साल से संबंध थे. जिसेके चलते कामिनी अक्टूबर माह में अचानक बिना बताए गायब भी हुई. कई दिन बाद जब लौटी तो आरोपी ने कामिनी को समझाया और युवक से संबंध खत्म करने के लिए कहा की लेकिन कामिनी अपनी हरकतों से बाज नहीं आई.