Kanpur DM News: मौज कर रहे थे सरकारी स्टाफ, तभी पहुंच गए DM साहब, CMO समेत 34 कर्मचारी का रोका वेतन

Kanpur DM News: उत्तरप्रदेश में कानपुर के नए डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह(DM Jitendra Pratap Singh) चर्चे में हैं. आईएएस जितेंद्र प्रताप सिंह जब से कानपुर के नए डीएम बने हैं तब से लगातार लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. इसी कड़ी में डीएम ने कानपुर सीएमओ समेत 34 स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन रोक दिया है.
जानकारी के मुताबिक़, कानपुर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह को शिकायत मिली थी कि जिले में स्वास्थ्य संबंधी शिकायतों को कोई ध्यान नहीं देता है. अस्पताल के कर्मचारी और अधिकारती समय पर अस्पताल नहीं आते और कई बार उपस्थित नहीं रहते हैं. इसी को लेकर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह मंगलवार सुबह अचानक जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर पहुंच गए.
अचानक डीएम के पहुंचने से ऑफिस में हड़कंप मच गया. निरिक्षण के दौरान धिकतर अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित नहीं थे. इतना ही नहीं खुद मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थे. इसे देख डीएम को भी हैरानी हुई. अस्पताल में कुछ ही डॉक्टर और कर्मचारी मिले. इसके बाद डीएम ने अस्पताल के रजिस्टर की जांच पड़ताल की. निरीक्षण पर पता चला सीएमओ को मिलाकर कुल 101 कर्मचारी कार्य कर रहे हैं. जिनमें 34 कर्मचारी एब्सेंट है. 10 डॉक्टरों में से पांच डॉक्टर गायब हैं. 43 नियमित कर्मचारियों में से 13 अनुपस्थित थे. आठ आउटसोर्सिंग कर्मचारियों में से 7 अनुपस्थिति थे.
जिसे देख डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह भड़क गए और मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को फटकार लगाई. उन्होंने कहा, कि जब सीएमओ जैसे जिम्मेदार विभाग के मुखिया ही गायब रहेंगे तो अन्य कर्मचारी क्यों ही समय से ऑफिस आएंगे. इसके साथ ही डीएम ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का एक-एक दिन का वेतन काटने का आदेश जारी कर दिया. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी पब्लिक समस्याएं सुनने के लिए ऑफिस में मौजूद रहेंगे. समय पर ऑफिस आना होगा और काम करना होगा. ऐसा न करने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.