सिख सैनिक की भूमिका निभाएंगी कंगना रनोट, पढ़िए पूरी खबर

सिख सैनिक की भूमिका निभाएंगी कंगना रनोट, पढ़िए पूरी खबर

नई दिल्ली, बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा कंगना रनोट इन दिनों अपनी कई फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस साल उनकी कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होंगी। कंगना रनोट अपनी फिल्म तेजस को लेकर भी काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह भारतीय वायु सेना ऑफिसर का किरदार निभाने वाली हैं।

इस फिल्म को लेकर कंगना रनोट समय-समय पर फैंस को जानकारी देती रहती हैं। अब उन्होंने फिल्म तेजस में अपने किरादर को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि वह इस फिल्म में सिख भारतीय वायु सेना ऑफिसर का किरदार निभाने वाली हैं। इस बात की जानकारी कंगना रनोट ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपनी एक तेजस फिल्म में अपनी वर्दी की तस्वीर को साझा किया है। इस वर्दी पर लिखा ‘तेजस गर्ल’ है।

कंगना रनोट ने वर्दी की तस्वीर को साझा करते हुए फैंस को फिल्म तेजस में अपने किरदार के बारे में बताया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘तेजस में एक सिख सैनिक की भूमिका निभा रही हूं। मुझे कभी नहीं पता चला कि मैंने कभी अपनी वर्दी पर अपने किरदार का पूरा नाम पढ़ा पाऊंगी। मेरे चेहरे पर तुरंत मुस्कान आ गई थी। हमारे पास प्यार को बयां करने का तरीका है। ब्रह्माण्ड हमें जितना समझ में आता है उससे ज्यादा तरीकों से बोलता है।’

सोशल मीडिया पर कंगना रनोट का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेत्री के कई फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनके ट्वीट को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। आपको बता दें कि कंगना रनोट फिल्म तेजस के अलावा फिल्म थलाइवी में नजर आने वाली हैं। हाल ही में उन्होंने इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की है।

थलाइवी तमिल फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकारा और उतनी ही बड़ी राजनेता जे जयललिता की बायोपिक है। कंगना रनोट इसमें जयललिता के किरदार में हैं। इस बायोपिक में कंगना ने अपने लुक और गेटअप के साथ काफी प्रयोग किये हैं। जयललिता के बाद के सालों के लिए उन्होंने वेट गेन भी किया था। 24 फरवरी को जयललिता के जन्मदिन पर कंगना रनोट ने फिल्म से जुड़ा टीजर भी जारी किया गया है।

कंगना रनोट बॉक्स ऑफिस पर सैफ अली खान और रानी मुखर्जी से भिड़ेंगी। कंगना ने टीजर शेयर करके लिखा- जया अम्मा के लिए… उनकी जयंती पर। 23 अप्रैल को लीजेंड की कहानी थलाइवी सिनेमाघरों में देखिए। फिल्म का निर्देशन एलएल विजय ने किया है। थलाइवी में अरविंद स्वामी, प्रकाश राज, जिशु सेनगुप्ता और भाग्यश्री अहम किरदारों में दिखेंगे। अरविंद एमजी रामचंद्रन के रोल में हैं। प्रकाश राज एम करुणानिधि बने हैं। जिसु शोभन बाबू के रोल में हैं। भाग्यश्री, जयललिता की मां संध्या के रोल में हैं।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share