Kalinga University: ड्रोन वर्कशॉप और फोटोग्राफी प्रतियोगिता के साथ कलिंगा विश्वविद्यालय में मीडिया फेस्ट 2024 का समापन…

Kalinga University: ड्रोन वर्कशॉप और फोटोग्राफी प्रतियोगिता के साथ कलिंगा विश्वविद्यालय में मीडिया फेस्ट 2024 का समापन…

Kalinga University: रायपुर। कलिंगा विश्वविद्यालय के कला और मानविकी संकाय के अंतर्गत पत्रकारिता और जनसंचार विभाग ने मीडिया फेस्ट 2024 आयोजित की। इसमें ड्रोन कैमरा ट्रेनिंग वर्कशॉप और फोटोग्राफी प्रतियोगिता शामिल थे। रीलॉन एयर प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक अभिनंदन तिवारी, पलाश जोशी और राजेश कुमार ने स्टूडेंट्स को ड्रोन कैमरा ऑपरेशन की ट्रेनिंग देते हुए बताया कि वे नक्सल ऑपरेशन, नेशनल हाइवे, वंदेभारत प्रोजेक्ट्स और फॉरेस्ट्री के कई प्रोजेक्ट्स में काम कर रहे हैं। ड्रोन कैमरा के क्षेत्र में करियर की असीम संभावनाएं हैं।

स्टोरी टेलिंग और पैटर्न थीम पर आयोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता में अंशिका सिंघल विनर रहीं, गरिमा अग्रवाल फर्स्ट रनरअप और प्रशंसा पटेल सेकंड रनरअप रहीं।

कार्यशाला का उद्घाटन कला एवं मानविकी संकाय के अधिष्ठाता डॉ. शिल्पी भट्टाचार्य ने किया तथा समापन सत्र की अध्यक्षता कुलानुशासक डॉ. ए विजयानंद ने की। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. योगेश वैष्णव, डॉ. सुनील टाइगर, तुहिना चौबे एवं खुशवंत डांगी ने बताया कि कार्यशाला में 35 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share