JJP Leader Murder: पानीपत में JJP नेता रविंद्र मिन्ना की गोली मारकर हत्या, दो अन्य घायल

JJP Leader Murder: पानीपत, 21 मार्च 2025: हरियाणा के पानीपत में शुक्रवार रात जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता रविंद्र मिन्ना की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर ने उनके सिर में गोली मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में रविंद्र मिन्ना के चचेरे भाई और एक अन्य व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने हमलावर की पहचान जागसी गाँव के रणबीर के रूप में की है, आरोपी वारदात के बाद से फरार है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ये हमला रात करीब 8:15 बजे विकास नगर इलाके में हुआ। रविंद्र मिन्ना अपने चचेरे भाई और एक दोस्त के साथ थे, तभी हमलावर ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। गोली चलने की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग दहशत में आ गए। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुँचाया गया, लेकिन रविंद्र को बचाया नहीं जा सका।
चुनाव लड़ चुके थे रविंद्र
रविंद्र मिन्ना JJP के सक्रिय नेता थे। 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें पानीपत से उम्मीदवार बनाया था। मूल रूप से जागसी के रहने वाले रविंद्र हाल के सालों में विकास नगर में रह रहे थे। उनकी हत्या के पीछे पुरानी रंजिश या राजनीतिक साजिश की आशंका जताई जा रही है, हालाँकि पुलिस अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रही।
पुलिस की कार्रवाई शुरू
पानीपत पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावर की तलाश तेज कर दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “हम हर एंगल से जाँच कर रहे हैं। कुछ सुराग मिले हैं, जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।” इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है ताकि माहौल शांत रहे।
हरियाणा में नेताओं पर हमले बढ़े
ये कोई पहली घटना नहीं है। इसी साल 14 मार्च को सोनीपत में बीजेपी नेता सुरेंद्र जवाहरा की भी गोली मारकर हत्या हुई थी। उस मामले में जमीनी विवाद का मामला सामने आया था। अब रविंद्र की हत्या ने हरियाणा की सियासत और कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सोशल मीडिया पर लोग इस घटना को लेकर गुस्सा जता रहे हैं। एक यूज़र ने X पर लिखा, “हरियाणा में नेताओं की जान सस्ती हो गई है।” वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस को सख्ती बरतनी चाहिए। इस हत्या ने इलाके में दहशत और आक्रोश दोनों पैदा कर दिए हैं।