Jharkhand 10th Board Paper Leak: 10वीं बोर्ड परीक्षा पेपर लीक मामला, गिरिडीह और कोडरमा में की गई छापेमारी, 10 छात्र गिरफ्तार

Jharkhand 10th Board Paper Leak: झारखंड पुलिस ने 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक मामले में 10 छात्रों को हिरासत में लिया है. मंगलवार को गिरिडीह जिले के न्यू बरगंडा इलाके में दो घरों पर छापेमारी के दौरान 6 छात्रों को गिरफ्तार किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार, गिरिडीह जिले में स्ट्रांग रूम में रखे गए बोर्ड परीक्षा के पेपर को इन छात्रों में से एक ने चुराया था. इसके बाद, कोडरमा के एक गिरोह ने इस पेपर को 350 रुपये में बेच दिया. पुलिस ने गिरफ्तार छात्रों से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. इस लीक मामले ने परीक्षा की साख को गंभीर रूप से प्रभावित किया है, और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.
डीजीपी ने की पुष्टि
झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि पेपर लीक के मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार, कोडरमा के एक गिरोह ने इन पेपरों को 350 रुपये में व्हाट्सएप ग्रुप्स के माध्यम से बेचा था. इसके अलावा, पेपर की उपलब्धता के बदले क्यूआर कोड से पैसे वसूले गए थे.
इंटरनेट पर वायरल होने के बाद, जब परीक्षा के दौरान वायरल पेपर हूबहू मिल गए, तो काउंसिल ने इन दोनों विषयों की परीक्षाएं रद्द कर दी. प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया है कि कुछ छात्रों ने ट्रक से स्ट्रांग रूम तक भेजे गए पेपरों को चुराया था, क्योंकि उन्हें इस काम के लिए मजदूरों के रूप में नियुक्त किया गया था.
डीजीपी अनुराग गुप्ता ने इस मामले की जांच के लिए एकेडमिक काउंसिल के अधिकारियों के साथ बैठक की और हेमंत सरकार इस मामले की जांच एसआईटी या सीआईडी को सौंप सकती है.