Jhansi Murder News: पापा ने पहले माँ को मारा, फिर फांसी लगा दी… 4 साल की बेटी ने ड्राइंग बनाकर किया हत्या का खुलासा

Jhansi Murder News: पापा ने पहले माँ को मारा, फिर फांसी लगा दी… 4 साल की बेटी ने ड्राइंग बनाकर किया हत्या का खुलासा

Jhansi Murder News: झांसी में एक मेडिकल कॉलेज में गंभीर हालत में लाई गई विवाहिता की इलाज के दौरान मौत हो गई, इसके बाद मृतका के मायकेवाले अस्पताल पहुंचे और आरोप लगाया कि दहेज के लिए उनकी बेटी की हत्या कर दी गई, मायकेवालों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने अस्पताल में हंगामा किया. मामले में सबसे हैरान कर देने वाली बात यह सामने आई कि मृतका की 4 साल की बेटी ने सादे पन्नों पर लकीरें खींचते हुए यह बताया कि पापा ने मम्मी को कैसे मारा.

मासूम ने बताया दिल दहला देने वाला मंजर

4 साल की मासूम दर्शिका ने मां की मौत मंजर अपने सामने देखा है, मासूम ने तुतलाते हुए बताया कि ‘पहले पापा अच्छे थे, मम्मा का खूब ख्याल रखते थे, लड़ाई भी नहीं करते थे. मगर, वो धीरे-धीरे बदल गए. घर से पैसे ले जाकर दारू पीते और मम्मा से लड़ते थे. शनिवार को शादी से लौटकर आए तो पापा ने मम्मा को मारा-पीटा और फिर फांसी लगा दी. फिर गोदी में उठाकर कार में बैठाया और अस्पताल ले गए, वहां मम्मा मर गई.’

बता दें कि मायके वाले आए तो संदीप ने बताया कि सोनाली ने सुसाइड कर लिया, लेकिन जब दर्शिका से पूछा तो उसने मां के मर्डर का राज खोल दिया, उसने पेंटिंग बनाकर बताया कि किस तरह पापा ने हत्या की. इस सबकी जानकारी के बाद पुलिस ने सोनाली के पति को गिरफ्तार कर लिया.

बच्ची ने दी मां को मुखाग्नि

पूरी घटना के दौरान बेहद मार्मिक दृश्य सामने आया. बच्ची ने अपने मृतक मां के शरीर पर फूल चढ़ाकर और मला पहनाया. खुद ही अंतिम संस्कार में भाग लिया और मुखाग्नि दी. यह दृश्य देखकर वहां मौजूद सभी लोग भावुक हो गए. बच्ची का कहना था कि उसके पिता ने उसकी मां को मार दिया था, इसलिए वह अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुए.

2019 में हुई थी शादी

मृतका के पिता मध्य प्रदेश जिले टीकमगढ़ के लिधौरा के रहने वाले है, मृतका के पिता संजीव त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि बेटी की शादी झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र शिव परिवार कॉलोनी में संदीप गोदौलिया से 2019 में की थी. संदीप पेशे से एमआर है. शादी के बाद से ही दामाद और उसके घरवाले आए दिन बेटी को प्रताड़ित करने लगे.

बेटी होने पर भी नाराज था मृतका का पति

आगे मृतका के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि 2020 में बिटिया ने जन्म लिया. तब दामाद ने उनकी बेटी को अस्पताल में ही छोड़ दिया. ताना दिया कि बेटा क्यों नहीं हुआ. अस्पताल का खर्च भी उन्होंने ही उठाया. इसके बाद भी उत्पीड़न रुका नहीं. थे दहेज की मांग लगातार की जाती रही. जिसका मामला भी कोर्ट में 2 वर्ष तक चलता रहा.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share