Jhanak Today Episode: झनक के चेहरे से उठेगा झूठ का पर्दा, अनिरुद्ध लाएगा टीवी शो में धमाका ट्विस्ट…
Jhanak 18 January 2025 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल झनक में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, अर्शी कहेगी कि उसे नहीं पता कि जडब उसका बच्चा दुनिया में आएगा तो वो इस दुनिया में होगी भी या नहीं। अर्शी को डर है कि उसकी जान को खतरा है क्योंकि उसकी प्रेग्नेंसी में काफी मुश्किलें आ रही हैं। तो आइए जानते है कि एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…
सीरियल में, अनिरुद्ध और झनक की मुलाकात हो हई है। झनक को विहान के घर में देखकर अनिरुद्ध हैरान है। उसके मन में कई सवाल उठ रहे हैं। विहान जब झनक और अनिरुद्ध को मिलवाएगा तब अनिरुद्ध के मन में कई सवाल उठेंगे। वो झनक को अकेला पाकर सवाल पूछेगा भी, लेकिन झनक अनिरुद्ध से बेहद नाराज है। वो अपनी नाराजगी अनिरुद्ध के सामने दिखाएगी। वो अनिरुद्ध के किसी भी सवाल का जवाब देने से मना कर देगी। अनिरुद्ध झनक से पूछेगा कि क्या उसके पास्ट के बारे में विहान के घरवालों को पता है? झनक अनिरुद्ध से कहेगी कौन सा पास्ट? वो उससे कहेगी कि उसकी एक बार शादी हुई और वो कानूनी रूप से टूटी। इसके बाद उसकी दूसरी शादी भी टूट गई। झनक अनिरुद्ध को अर्शी के लिए ताने मारेगी।
आगे देखने के लिए मिलेगा कि, झनक का गुस्सा देखकर अनिरुद्ध को काफी बुरा लगेगा। वो झनक की सच्चाई पता लगाने के लिए विहान के घर कुछ और दिन रुकने का फैसला लेगा। अनिरुद्ध के रुकने की बात जानकर झनक और ज्यादा गुस्सा हो जाएगी। वहीं, आप देखेंगे कि अनिरुद्ध विहान से झनक को लेकर सवाल भी करेगा। अनिरुद्ध विहान से कहेगा कि उसकी पत्नी अवनी को उसने पहले भी देखा है। इसपर विहान चौंक जाएगा। विहान उससे डरते हुए पूछेगा कि उसने झनक को कहां देखा है? अनिरुद्ध उसे कहेगा कि उसमे झनक को कोलकाता में देखा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या विहान अनिरुद्ध को पूरी सच्चाई बताएगा और क्या अनिरुद्ध झनक का राज भी खोलेगा?