Jhanak Today Episode: गुरुजी लगाएंगे झनक को डांट, शो में हुआ ये नया फुल ऑफ ड्रामा…

Jhanak Today Episode: गुरुजी लगाएंगे झनक को डांट, शो में हुआ ये नया फुल ऑफ ड्रामा…

Jhanak 13 July 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल झनक में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, बोस हाउस को छोड़ झनक हमेशा के लिए मुंबई पहुंच गई है। मुंबई में नौकरी की तलाश में पहुंची है। वो मुंबई पहुंचते ही इंटरव्यू के लिए पहुंचती है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…

आज की एपिसोड में आप देखेंगे कि, झनक के जीवन में नए प्यार की एंट्री होने वाली है। डांस सिखाने वाले गुरुजी झनक का डांस देखकर उससे प्यार करने लगेंगे। हालांकि, झनक से प्यार की शुरुआत से पहले गुरुजी झनक को डांट भी लगाएंगे। आप देखेंगे कि झनक गुरुजी के लिए चाय लेकर आएगी। उन्हें चाय पसंद आएगी, लेकिन वो उससे कहेंगे कि अगली बार चाय वैसी ही बनाए जैसी उन्हें पसंद है।

सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि, इसके बाद, वो अपने स्टूडेंट्स को डांस सिखाने लगते हैं। झनक किचन से ही स्टूडेंट्स को डांस करते देखती है। उसका इस तरह से देखना कुछ स्टूडेंट्स को पसंद नहीं आता है, तो वो उसकी शिकायत करते हैं। इसके बाद, गुरुजी झनक को बुलाकर डांट लगाते हैं। वो उससे कहेंगे कि डांस देखना एक बात है, और डांस करना बहुत मुश्किल। क्या अब झनक गुरुजी से नाराज होकर उन्हें डांस करके दिखाएगी? झनक अपने डांस से करेगी गुरुजी को इंप्रेस? क्या अनिरुद्ध को होगी झनक के मुंबई में होने की खबर? बता दें, झनक शो में झनक का किरदार निभाया है हिबा नवाब ने, अनिरुद्ध का किरदार निभाया है कृषाल अहूजा ने और अर्शी का किरदार निभाया है चांदनी शर्मा ने।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share