Jhanak Today Episode: अर्शी की हो जाएगी दर्दनाक मौत! सीरियल में आएगा ये खौफनाक ट्विस्ट…

Jhanak Today Episode: अर्शी की हो जाएगी दर्दनाक मौत! सीरियल में आएगा ये खौफनाक ट्विस्ट…

Jhanak 17 January 2025 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल झनक में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, अनिरुद्ध विहान के घर पहुंच गया है। विहान के घर में अनिरुद्ध का स्वागत होता है। अनिरुद्ध को देखते ही झनक घबरा जाती है। अनिरुद्ध को देखते ही उसकी आंखों में आंसू आ जाते हैं। तो आइए जानते है कि एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…

सीरियल में, अवनी की मुंह दिखाई में अनिरुद्ध के सामने झनक का सच आएगा। अवनी की चेहरे से जैसे ही घूंघट हटेगा, अनिरुद्ध हैरान रह जाएगा। उसे समझ नहीं आएगा कि झनक अवनी बनकर क्यों रह रही है। अनिरुद्ध जल्द दी झनक से उसकी नकली पहचान के बारे में सवाल भी करेगा, लेकिन झनक उसे जवाब देने से मना कर देगी। इधर झनक के चाचा कुलभूषण झनक को ढूंढने और पकड़ने का प्लान बना रहे हैं। झनक के ऊपर कुलभूषण नाम का खतरा अभी भी मंडरा रहा है। इधर बोस हाउस में अर्शी की मां सृष्टि आई हुई हैं। सृष्टि और अनिरुद्ध की मां लगातार अर्शी को भड़का रहे हैं। लेकिन अर्शी को अब अपनी गलतियों का एहसास हो चुका है। वो अपनी और अनिरुद्ध की मां की सोच पर सवाल उठाएगी। सृष्टि जब अर्शी से पूछेंगी कि उसे क्या हुआ है तो अर्शी की बातों से मौत का डर झलकेगा।

आगे देखने के लिए मिलेगा कि, अर्शी कहेगी कि उसे नहीं पता कि जडब उसका बच्चा दुनिया में आएगा तो वो इस दुनिया में होगी भी या नहीं। दरअसल, अर्शी को डर है कि उसकी जान को खतरा है क्योंकि उसकी प्रेग्नेंसी में काफी मुश्किलें आ रही हैं। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि शो से अर्शी का ट्रैक खत्म होने वाला है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या सीरियल में उसका ट्रैक खत्म करने के लिए मेकर्स उसकी मौत दिखाएंगे। क्या अर्शी के जाने से अनिरुद्ध की लाइफ में झनक की वापसी हो जाएगी?

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share