Jhanak Today Episode: झनक की याद में बौखलाएगा अनिरुद्ध, अब होगा ये फुल टू मेलो ड्रामा…

Jhanak 1 October 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल झनक में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, अर्शी अनिरुद्ध को देश छोड़कर जाने के लिए मना लेगी। वहीं, झनक अनिरुद्ध को याद कर रही है। अनिरुद्ध की याद में झनक का रो-रोकर बुरा हाल है। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अर्शी अनिरुद्ध के साथ उसके बॉस से मिलने जाएगी। अनिरुद्ध के बॉस के सामने भी अर्शी अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगी। वो उसे वहां भी ताने मारेगी। अनिरुद्ध बात को संभालने की कोशिश करेगा, लेकिन अर्शी उसे लगातार ताने मारेगी। तो आइए जानते है कि एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…
सीरियल में, अर्शी जब अनिरुद्ध के बॉस से मिलने जाएगी तो वो कहेगी कि वो अनिरुद्ध को किसी ऑनसाइट प्रोजेक्ट पर भेज दें। अनिरुद्ध के बॉस कहेंगे कि वो पहले से ही अनिरुद्ध को बाहर भेजना चाहते थे, लेकिन अनिरुद्ध ही उन्हें मना करता था। अनिरुद्ध के बॉस कहेंगे कि अनिरुद्ध के चेहरे पर परेशानी नजर आ रही है। इसपर अर्शी कहेगी कि शायद उसे वो नहीं मिला जिसे वो चाहता है। अनिरुद्ध के बॉस अर्शी के सामने उसे कहेंगे कि वो अनिरुद्ध को जल्द ही बाहर भेजेंगे। हालांकि, जब अर्शी वहां से चली जाएगी तो अनिरुद्ध के बॉस उससे अकेले में पूछेंगे कि क्या हुआ, वो इतना परेशान क्यों है? अनिरुद्ध कहेगा कि वो परेशान नहीं है। फिर वो उससे पूछेंगे कि वो बाहर जाना चाहता है या अर्शी की वजह से वो ऐसा प्लान कर रहा है। अनिरुद्ध कहेगा कि वो खुद ही बाहर जाना चाहता है।
आगे देखने के लिए मिलेगा कि, अनिरुद्ध और अर्शी बाहर जाने के लिए पैकिंग शुरू कर देंगे। झनक के दूर जाने का गम अनिरुद्ध के चेहरे पर साफ नजर आएगा। वो अपने कमरे में शांती से बैठा होगा। तभी अर्शी उससे पूछेगी कि क्या हुआ है। अनिरुद्ध उसे जवाब देगा, कुछ भी नहीं। फिर अर्शी उससे कहेगी कि क्या उसे पैकिंग नहीं करनी है? इधर, झनक अपने कमरे में होगी। वो अनिरुद्ध को याद करते हुए रोने लग जाएगी। वो कहेगी कि वो अनिरुद्ध के बिना नहीं रह सकती है। झनक सोचेगी कि वो अनिरुद्ध के बिना कैसे जिएगी। वहीं, झनक जल्द ही कोलकाता में आदित्य के साथ एक एड शूट करने के लिए जाएगी। क्या अनिरुद्ध के देश से बाहर जाने से पहले आखिरी बार होगी झनक और अनिरुद्ध की मुलाकात?