Jhanak Today Episode: अनिरुद्ध को पड़ा दिल का दौरा, शो में अब आया ये भयानक मोड़…

Jhanak Today Episode: अनिरुद्ध को पड़ा दिल का दौरा, शो में अब आया ये भयानक मोड़…

Jhanak 2 October 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल झनक में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, अनिरुद्ध और अर्शी हमेशा के लिए देश छोड़कर जानेवाले हैं। वहीं, आदित्य झनक को जानकारी देता है कि उन्हें कोलकाता एक शूट के लिए जाना है। झनक कोलकाता जाने के लिए मान भी जाती है। तो आइए जानते है कि एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…

सीरियल में, अनिरुद्ध जब पैकिंग कर रहा होगा, तो उसे अपनी तबीयत खराब होने का महसूस होगा। वो जब अर्शी से कहेगा कि उसकी तबीयत खराब हो रही है तो अर्शी उससे कहेगी कि उसे नाटक करने की जरूरत नहीं है। अर्शी अनिरुद्ध की एक बात नहीं सुनेगी। इसके बाद, जब अर्शी और अनिरुद्ध एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे, अनिरुद्ध की तबीयत बहुत ही ज्यादा बिगड़ जाएगी। छोटॉन जल्दी से एक रेस्तरां पर गाड़ी रोकेंगे। वो अनिरुद्ध को अंदर लेकर जाएंगे। अनिरुद्ध की खराब हालत को देखने के बाद ही अर्शी और उसकी मां बस एक ही रट लगाए रहेंगे कि अनिरुद्ध नाटक कर रहा है। वो छटॉन से कहेंगे कि वो अनिरुद्ध को गाड़ी में बिठाएं और एयरपोर्ट के लिए निकलें।

आगे देखने के लिए मिलेगा कि, छोटॉन बहुत ज्यादा नाराज हो जाएंगे। वो अर्शी से कहेंगे कि वो अनिरुद्ध को ऐसी हालत में कहीं नहीं भेज रहे हैं। अगर वो चाहे तो खुद गाड़ी लेकर जा सकती है। इधर झनक भी कोलकाता आ चुकी है। वो एयरपोर्ट के होटल जा रही है। तभी आदित्य उससे कहेगा कि वो बीच में कहीं रुक सकते हैं। झनक भी इस चीज के लिए मान जाएगी। अब आनेवाले एपिसोड में आपको देखने को मिल सकता है कि झनक भी उसी रेस्तरां में रुकेगी जहां अनिरुद्ध है। साथ ही, आप देखेंगे कि अनिरुद्ध को छोटॉन के साथ झनक अस्पताल में लेकर जाएगी। वहां पता चलेगा कि अनिरुद्ध को हार्ट अटैक आया है। झनक और अनिरुद्ध की कहानी अब कौन सा दिलचस्प मोड़ लेगी, ये देखना दिलचस्प होगा।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share