Jehanabad KVS Teacher News: गालीबाज महिला टीचर सस्पेंड, बिहार में हुई पोस्टिंग तो देने लगी गालियां, कहने लगी आपत्तिजनक बातें, Video वायरल

Jehanabad KVS Teacher News: एक शिक्षक वह व्यक्ति होता है जो समाज के मार्गदर्शक का काम करता है. जो बच्चों को सही मार्ग दिखाता है. तभी शिक्षक को समाज में उच्च दर्जा दिया जाता है. भारतीय संस्कृति में माता-पिता के बाद सबसे ऊँचा दर्जा शिक्षक को दिया गया है. लेकिन क्या हो जब शिक्षक अपनी मर्यादा भूल जाए.
टीचर ने बिहार को दी गाली
ऐसा ही एक मामला बिहार से सामना आया है. जिसने शिक्षक समाज को शर्मसार कर दिया है. एक शिक्षक ने इस कदर अपशब्दों और गालियों की बौछार कर दी कि जिसे सुन शर्म आ जाये. दरअसल, यह पूरा मामला बिहार के जहानाबाद का है. जहाँ जहानाबाद केंद्रीय विद्यालय पोस्टिंग से नाराज शिक्षिका दीपाली शाह ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर बिहार और बिहार वासियों को गालियां दीं.
शिक्षिका दीपाली शाह ने वीडियो में कहा, किसी भी राज्य में रह लेती, पर बिहार जैसी जगह पर मेरी पोस्टिंग नहीं करनी चाहिए थी. केंद्रीय विद्यालय वालों ने उन्हें लद्दाख, गोवा, साउथ या किसी और अन्य राज्य में क्यों नहीं भेजा? मुझे भारत के सबसे बेकार क्षेत्र में भेज दिया गया. मैं मजाक नहीं कर रही, बिहार की हालत वास्तव में बहुत खराब है. यहां के लोगों में नागरिक भावना नहीं है. बिहार की वजह से भारत आज भी विकासशील देश है. जिस दिन बिहार भारत से अलग हो जाएगा, देश विकसित हो जाएगा. इसके बाद दीपाली शाह ने बिहार व बिहार के लोगों के लिए और भी अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया. गन्दी गालियाँ दी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
शिक्षिका दीपाली हुई सस्पेंड
वीडियो वायरल होने लगा तो केंद्रीय विद्यालय संगठन ने इसे गंभीरता से लेते हुए शिक्षिका दीपाली शाह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. निलंबन की अवधि में केंद्रीय विद्यालय संगठन ने सारण के मशरक में बनाए गए मुख्यालय को बदल दिया है.
वहीँ, इस मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर थाने और काको थाने की पुलिस एक्टिव हो गई. गुरुवार, 27 फरवरी को जहानाबाद और काको थाना पुलिस ने पूछताछ की. जहानाबाद के एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि साइबर थाने की पुलिस ने नोटिस देकर शिक्षिका को बुलाया और वीडियो को लेकर उससे पूछताछ की गयी. टीचर दीपाली शाह मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं. उनकी नियुक्ति बिहार के जहानाबाद के केंद्रीय विद्यालय में हुई है. फ़िलहाल मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.