Jaspur News: सीएम साय के विधानसभा क्षेत्र में आया धर्मांतरण का मामला, नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल के खिलाफ एफआईआर

Jaspur News: सीएम साय के विधानसभा क्षेत्र में आया धर्मांतरण का मामला, नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल के खिलाफ एफआईआर

Jaspur News: जशपुर। छात्रा को धर्मांतरण के लिए दबाव बना कर नन बनने के लिए प्रेरित करने वाली नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। होली क्रॉस नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या विंसी जोसेफ के खिलाफ अंतिम वर्ष में पढ़ने वाली छात्रा ने धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने और नहीं मानने पर परीक्षा में नहीं बैठने देने तथा मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। मामला सामने आने के बाद बजरंग दल समेत हिंदू संगठनों ने कॉलेज की मान्यता रद्द कर प्रिंसिपल के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी। पुलिस ने महिला प्राचार्य विंसी जोसेफ के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र का है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के विधानसभा क्षेत्र कुनकुरी में धर्मांतरण का बड़ा मामला सामने आया है। कुनकुरी में होली क्रॉस नर्सिंग कॉलेज संचालित है। यहां फाइनल ईयर में पढ़ने वाली छात्रा अमीषा बाई का आरोप है कि कॉलेज की प्रिंसिपल ने उन्हें धर्मांतरण कर नन बनने के लिए लालच दिया पर उसकी बात नहीं मानने पर प्रताड़ित करने लगी। उसे क्लास से बाहर निकाल दिया जाता था। कॉलेज आने पर रोक लगा दी गई थी। वार्षिक परीक्षा में बैठने नहीं दिया जा रहा था। शिकायत के बाद वार्षिक परीक्षा में तो बैठने दिया गया पर प्रैक्टिकल में शामिल नहीं होने दिया जा रहा था छात्रा का आरोप है कि नर्सिग कालेज में प्रवेश लेने के बाद से ही प्राचार्य सिस्टर जोसेफ उस पर नन बनने का दबाव डाल रही थी।

पीड़िता अमिषा के अनुसार उसकी बड़ी बहन दुर्गेश्वरी एक साल पहले इसी कालेज से नर्सिंग पास हुई है। लेकिन 15 हजार की फीस बकाया बता कर प्राचार्य ने उसे पंजीयन प्रमाण पत्र नहीं दिया। दुर्गेश्वरी इन दिनों रायपुर के एक नीजि नर्सिंग होम में नौकरी कर रही है। लेकिन पंजीयन प्रमाण पत्र ना होने से उसे कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। पीड़िता का आरोप है कि दुर्गेश्वरी की पढ़ाई पूरी होने के बाद नर्सिंग कालेज ने लगभग 6 माह तक अस्पताल में दुर्गेश्वरी से नौकरी कराया लेकिन वेतन के नाम पर एक रुपया भी नहीं दिया। अब 15 हजार रुपए फीस बकाया बता कर पंजीयन प्रमाण पत्र देने में आनाकानी कर रहे हैं।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share