Jashpur Teacher News: शिक्षिका सस्पेंड, प्राचार्य की शिकायत पर हुई कार्रवाई…

Jashpur Teacher News: शिक्षिका सस्पेंड, प्राचार्य की शिकायत पर हुई कार्रवाई…

Jashpur Teacher News: जशपुर। कुनकुरी ब्लॉक में पदस्थ शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर रोहित व्यास ने स्कूल प्राचार्य की शिकायत पर यह कार्यवाही की है। शिक्षिका कई दिनों से बिना सूचना के स्कूल से अनुपस्थित थी। नोटिस का भी जवाब शिक्षिका के द्वारा नहीं दिया गया था। इसके बाद प्राचार्य के प्रतिवेदन के बाद कलेक्टर रोहित व्यास ने यह कार्यवाही की है।

जशपुर जिले के कुनकुरी ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसंतला में शिक्षक एलबी के पद पर प्रभा टोप्पो पदस्थ थीं। वह 2 दिसंबर 2024 से बिना पूर्व कोई सूचना दिए और अवकाश हेतु आवेदन दिए अनुपस्थित थी। बिना अवकाश स्वीकृत कराए लगातार अनुपस्थित रहने पर विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी।

इस मामले में स्कूल के प्राचार्य ने जांच भी की। जांच के दौरान शिक्षिका को नोटिस जारी किया गया पर शिक्षिका एलबी प्रभा टोप्पो ने नोटिस का जवाब देना तक जरूरी नहीं समझा।

प्राचार्य ने इसका जांच प्रतिवेदन बना कलेक्टर रोहित व्यास को भेजा। लापरवाही पाए जाने पर प्रभा टोप्पो शिक्षिका एलबी शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बसंतला,विकासखंड कुनकुरी जिला जशपुर छत्तीसगढ़ को सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के नियम 9 के अंतर्गत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

निलंबन अवधि में प्रभा टोप्पो का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कुनकुरी जिला जशपुर नियत किया गया है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share