Jashpur News: पीएम जनमन योजना अंतर्गत गांव-गांव विशेष शिविर का आयोजन

Jashpur News: पीएम जनमन योजना अंतर्गत गांव-गांव विशेष शिविर का आयोजन

जशपुर  पीएम जनमन योजना के तहत शिविर आयोजन का सिलसिला लगातार जारी हैं। जशपुर जिले के पहाड़ी कोरवा, बिरहोर बस्ती में शिविर आयोजित कर इन समुदाय के लोगों को योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत सोनक्यारी अंतर्गत कई के पहाड़ी कोरवा बस्ती में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यहां आयोजित शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। साथ ही आधार कार्ड बनवाने के लिए उत्साह के साथ हिस्सा लिया।

ग्राम पंचायत सोनक्यारी में आयोजित शिविर में ग्राम रेमने, तालासिली , करदाना, पटिया एवं ओरकेला बस्ती के पहाड़ी कोरवा, बिरहोर समुदाय के लोगों को लाभान्वित किया गया। शिविर में 09 लोगों का बैंक खाता, किसान क्रेडिट कार्ड हेतु 05 लोगों का पंजीयन, 02 जाति प्रमाण पत्र, नाम जोड़ने 33 आयुष्मान कार्ड 21, स्वास्थ्य परीक्षण 18, मनरेगा डबरी मांग 2, आधार कार्ड नया 65, अपडेट 51, आधार पावती से 41 चेक किया गया। मछली बीज वितरण 16, मछली जाल वितरण 7, उद्यान विभाग बीज एवं पौधा वितरण 42, तथा 15 लोगों का पशुपालन विभाग द्वारा आवेदन प्राप्त किया गया।

पहाड़ी कोरवा समुदाय के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा, आधार कार्ड बनाने सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराने प्रशासनिक अमला गांव-गांव पहुंच रहे है। जिले के इन विशेष पिछड़ी जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से सिकलसेल,एनसीडी जांच किया जा रहा । साथ ही शिविर के माध्यम से आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र बनाया जा रहा। वही पहाड़ी कोरवा, बिरहोर समुदाय के लोगों के बीच पहुंच कर अधिकारी-कर्मचारियों उनसे जानकारी भी ले रहे। साथ ही उन्हें जनमन योजना की जानकारी दी जा रही हैं। शिविर में अधिकारी द्वारा आमजनों को केंद्र शासन की योजना के संबंध में जानकारी देकर जागरुक एवं लाभ लेने प्रेरित किया जा रहा है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share