Jashpur Drunken Teacher News: शराबी शिक्षक का फिर वीडियो वायरल, टल्ली होकर स्कूल पहुंचे और बोले-बस आधा ही गिलास पिया हूं…

Jashpur Drunken Teacher News: शराबी शिक्षक का फिर वीडियो वायरल, टल्ली होकर स्कूल पहुंचे और बोले-बस आधा ही गिलास पिया हूं…

Jashpur Drunken Teacher News जशपुर। छत्तीसगढ़ में स्कूलों के खुलने से लेकर अबतक के लगातार शराबी शिक्षकों के एक से एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे है। वीडियो को देखकर लगता है कि इन्हें शिक्षक किसने बना दिया। ऐसा ही एक वीडियो जशपुर से सामने आया है। वीडियो में एक शिक्षक नशे में टून्न होकर स्कूल पहुंचे है और वीडियो में बड़े आराम से कहते हुये दिख रहे हैं कि सिर्फ थोड़ी सी ही तो पिया हूँ….

दरअसल, वायरल वीडियो जशपुर के बगीचा विकासखंड के शासकीय प्राथमिक विद्यालय का है। स्कूल में विजय टोप्पो शिक्षक के पद पर पदस्थ है। शिक्षक का स्कूल में शराब पीकर आते हुये किसी ने वीडियो रिकाॅड कर लिया। शिक्षक से जब पूछा गया कि क्या शराब पीकर स्कूल आना अच्छी बात है, आप लोग ही शराब पीकर स्कूल पहुंचेंगे तो बच्चो पर क्या असर पड़ेगा…इस पर शिक्षक बोले कि बहुत गलत है सर, पर आधा गिलास ही पिया हूं…। साथ ही दारू पीने का कारण परिवारिक समस्या बता रहे है…नीचे देखें वीडियो…

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share