Jashpur Aghor peeth: अघोरान्ना परो मंत्र… के जाप के साथ अघोरेश्वर भगवान राम समाधि स्थल की स्थापना दिवस उत्सव प्रारंभ

Jashpur Aghor peeth: अघोरान्ना परो मंत्र… के जाप के साथ अघोरेश्वर भगवान राम समाधि स्थल की स्थापना दिवस उत्सव प्रारंभ

Jashpur Aghor peeth: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला मुख्यालय क़े गम्हरिया स्थित अघोरेश्वर आश्रम में भक्ति भाव के साथ दो दिन का समाधि स्थापना उत्सव शुरू हो गया. इससे पहले गुरुपद बाबा संभव राम जी ने विधिवत पूजा अर्चना की. 

अघोरेश्वर महाप्रभु भगवान राम ने इस आश्रम की स्थापना की थी. 15 मार्च को उनकी समाधि की स्थापना दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर दो दिन का बड़ा जलसा आयोजित किया जाता है. समाधि स्थापना दिवस कार्यक्रम सुबह 9 बजे बाबा संभव राम जी की पूजा-अर्चना के साथ प्रारंभ हुआ।

इस अवसर पर देश के कोने-कोने से लोग जशपुर पहुंचे हैं. पूजा के बाद समाधि स्थल पर 24 घंटे का कीर्तन चालू हुआ।इसमें ‘अघोरान्ना परो मंत्र, नास्ति तत्वम्, गुरो परम’ का जाप होता है. संकीर्तन कल सुबह 9 बजे समाप्त होगा. इसके बाद गुरुपद बाबा संभव रामजी का आशीवचन होगा.

इससे पहले कल सर्वेश्वरी समूह के बाबा भगवान राम अघोर पीठ में आनंदपूर्वक होली का उत्सव मनाया गया. जशपुर झारखण्ड राज्य क़े बार्डर पर छत्तीसगढ़ का आखिरी जिला है. जशपुर में सर्वेश्वरी समूह क़े दो आश्रम हैं. एक गम्हरिया, दूसरा सोगड़ा में.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share