Janjgir News: डॉक्टर की बेदम पिटाई, शिकायत लेकर थाने पहुंचे तो पुलिस ने उनके खिलाफ ही कर दी FIR

Janjgir News: डॉक्टर की बेदम पिटाई, शिकायत लेकर थाने पहुंचे तो पुलिस ने उनके खिलाफ ही कर दी FIR

Janjgir News: जांजगीर। जांजगीर जिले में 65 साल के बुजुर्ग डाक्टर और उनके बेटे की अस्पताल में घुसकर अतिक्रमणकारियों ने इसलिए पिटाई कर दी की, बिना नक्शा पास कराए मकान बनाने की शिकायत दर्ज कराई थी। अतिक्रमणकारी ने साथियों से अस्पताल में बलात घुसकर डाक्टर और उसके बेटे की पिटाई कर दी। मारपीट की यह घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। पीड़ित डाक्टर जब पुलिस थाने में इस बात की शिकायत करने गए तब पुलिस ने उलटा उनके और बेटे के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज कर दी है। मामला अकलतरा थाना क्षेत्र का है।

अकलतरा के वार्ड क्रमांक पांच के रहने वाले अजय कुमार गुईन चिकित्सक हैं। उनके मकान के बगल में राजेंद्र कुमार जैन की जमीन है। जिसमें वह बीते दो वर्षों से मकान निर्माण करा रहे हैं। अकलतरा थाना रोड पर गुजरात मिष्ठान के सामने और डॉक्टर गुईन के बगल में हो रहे चार मंजिला भवन निर्माण को अकलतरा नगर पालिका परिषद से कोई अनुमति नहीं मिली है। न ही किसी प्रकार के दस्तावेज जमा किया है। मकान के चारों फ्लोर में खिड़की खोल निर्माण कार्य कर रहे हैं।

अकलतरा नगर पालिका परिषद ने बताया है कि यह निर्माण बिना अनुमति के और अवैध है। निर्माणाधीन मकान के मामले में शिकायत करने से नाराज होकर मकान निर्माण करवाने वाले राजेंद्र कुमार जैन के पोते विशेष जैन पिता स्वप्निल जैन एवं स्वप्निल जैन अपने 15–16 साथियों के साथ उनके अस्पताल में 10 अप्रैल की शाम 5:00 से 6:00 बजे के बीच घुसकर डॉक्टर अजय कुमार गुईन और उनके चिकित्सक बेटे आदित्य नारायण गुईन से मारपीट करने लगे। जान से मारने की धमकी देने के अलावा गंदी-गंदी गालियां भी दी। मारपीट करने से डॉक्टर आदित्य नारायण गुईन के बाएं हाथ के छोटी अंगुली, छाती,गले,पीठ, बाएं पैर के घुटने में चोट आई है। पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।

मारपीट करने वालों ने उल्टा डॉक्टर गुईन और उनके बेटे के खिलाफ ही एफआईआर करवा दी। एकतरफा कार्यवाही के चलते पुलिस की कार्य प्रणाली और भूमिका संदिग्ध हो गई है। डॉक्टर के बेटे ने पुलिस की एकतरफा भूमिका पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने विधिवत कार्यवाही की मांग पुलिस से की है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share