Janjgir News: कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई: 120 अधिकारी–कर्मचारियों व 13 विभाग प्रमुखों को नोटिस, कटेगा वेतन…

Janjgir News: जांजगीर। मंगलवार को कलेक्टर आकाश छिकारा अपनी टीम को लेकर जिला मुख्यालय समेत ब्लॉक मुख्याल के दफ्तरों के औचक निरीक्षण के लिए निकले। इस दौरान कार्यालय खुलने के समय अधिकारी और कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने कलेक्टर ने सुबह से दफ्तरों को छान मारा। कलेक्टर उनकी टीम को 13 विभाग प्रमुख समेत 120 अधिकारी कर्मचारी कर्तव्य से अनुपस्थित मिले। जिस पर कलेक्टर ने सभी अनुपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को नोटिस जारी कर एक दिन बैठक काटने के निर्देश एडिशनल कलेक्टर को दिए हैं।
कलेक्टर आकाश छिकारा ने जिले के शासकीय कार्यालयों में अधिकारी और कर्मचारियों के लेट दफ्तर पहुंचाने और जल्दी घर जाने की जानकारी मिलने पर पूर्व में सभी विभाग प्रमुखों को नियत समय में कार्यालय पहुंच राष्ट्रगान करवाने को आदेश जारी किया था। पर फिर भी अधिकारी कर्मचारी लेट पहुंच रहे थे। फाइव वर्किंग डे होने के चलते लोगों के काम को सुलभ ढंग से करवाने के लिए कलेक्टर आकाश छिकारा ने अपनी टीम के साथ कमर कसी और एसडीएम जांजगीर आईएएस दुर्गा प्रसाद अधिकारी, एडिशनल कलेक्टर एसपी वैध, चांपा एसडीएम निरनिधि नंदेहा, पामगढ़ एसडीएम वहीदुर्र रहमान शाह,अकलतरा एसडीएम विक्रांत अंचल,डिप्टी कलेक्टर सुमित बघेल के साथ दफ्तर खुलते ही विभिन्न शासकीय कार्यालयों में छापा मारा।
इस दौरान कई कार्यालयों में चपरासी चौकीदार ही पहुंचे थे तो कहीं इक्का-दुक्का कर्मचारी ही उपस्थित थे। यहां तक कई दफ्तरों में विभाग प्रमुख भी गायब थे। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सुबह 10:15 बजे जब एडीएम एसपी वैध पहुंचे तो यहां खुद जिला शिक्षा अधिकारी बीपी भारद्वाज नहीं पहुंचे थे। यहां हाजिरी रजिस्टर की जांच की गई तो कल 33 कर्मचारियों में से 19 कर्मचारी उपस्थित थे। पीडब्ल्यूडी कार्यालय में एसडीओ दलभंजन साय सहित 11 में से 7 अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित थे।
तीन दिन की छुट्टी के बाद यह हाल:–
बता दें, शासकीय दफ्तरों में शनिवार और रविवार को अवकाश के बाद सोमवार को भी छेरछेरा की छुट्टी थी। तीन दिन की लगातार छुट्टी के बाद मंगलवार को दफ्तर खुला। लेकिन औचक निरीक्षण से इसका खुलासा हो गया कि तीन दिन की छुट्टी की खुमारी नहीं उतरी थी। शासकीय दफ्तरों में फाइव डे वर्किंग के चलते कार्यालयीन समय सुबह 10 बजे से किया गया है ताकि दफ्तरों में काम जल्दी शुरू हो और आम लोगों को पर्याप्त समय मिले। मगर उल्टा जहां आम लोगों के लिए सरकारी दफ्तरों में कामकाज एक दिन कम हो गया है तो दूसरी ओर 10 बजे कार्यालय खुलने का नियम केवल अधिकारी-कर्मचारियों के लिए मौज साबित हो रहा है,।
कलेक्टर खुद निकले औचक निरीक्षण में:–
कलेक्टर ने जिले के विभिन्न शासकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कहा कि समय पर उपस्थिति और कर्तव्यों का निर्वहन सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने सभी अधिकारी और कर्मचारी समय पर अपने कार्यस्थल पर उपस्थित होने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग, कार्यपालन अभियंता हसदेव नहर जल प्रबंध संभाग जांजगीर, कृषि विभाग सहित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण करते हुए उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण भी किया। इस दौरान सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी भी मौजूद रहे। एसडीएम चांपा नीरनिधि नंदेहा ने जल संसाधन विभाग, एसडीएम अकलतरा विक्रांत अंचल तहसील कार्यालय अकलतरा, डिप्टी कलेक्टर सुमित बघेल ने शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया एवं समय पर कार्यालय आने के निर्देश दिए। जिला पंचायत, जनपद पंचायत कार्यालयों सहित विभिन्न शासकीय कार्यालयों में राष्ट्रगान का आयोजन किया गया।
इन विभाग प्रमुखों को नोटिस जारी:–
डीईओ, डीडी वेटरिनरी, डीपीओ डब्ल्यूसीडी, सीएमओ नैला जांजगीर, डीटीओ आयुष ऑफिसर, एसडीओ पीडब्ल्यूडी, ईई पीडब्ल्यूडी, ईई सिंचाई विभाग मेजर केनाल, ईई सिंचाई विभाग माइनर केनाल, ईई पीएचई, ईई सीएसईबी।