Jaika Automobiles: जयका आटोमोबाईल्स ने हैवी कॉमर्शियल व्हीकल्स ट्रक-कंस्ट्रक श्रेणी में शानदार मार्केट शेयर अवॉर्ड जीता…

Jaika Automobiles: जयका आटोमोबाईल्स ने हैवी कॉमर्शियल व्हीकल्स ट्रक-कंस्ट्रक श्रेणी में शानदार मार्केट शेयर अवॉर्ड जीता…

Jaika Automobiles: रायपुर। टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स, छत्तीसगढ़ के सबसे पुराने डीलरशिप जयका ऑटोमोबाइल्स एंड फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड ने 14 जून को फाड़ा से नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड – 2024 जीतने के एक दिन बाद 15 जून को नई दिल्ली में आयोजित टाटा मोटर्स के नेशनल डीलर कांफ्रेंस -2023-24 में “हैवी कॉमर्शियल व्हीकल्स ट्रक-कंस्ट्रक” में “शानदार मार्केट शेयर नेशनल अवार्ड जीत कर ‘जयका ग्रुप” 70 साल यानी ‘जे70’ उत्सव को बहुत खास और आनंदमय बना दिया है।

जयका ग्रुप के चेयरमैन प्रफुल्ल के. काले (कुमार काले) जी ने टाटा मोटर्स लि. अध्यक्ष गिरीश वाघ जी से पुरस्कार ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रफुल्ल (कुमार) काले जी ने जयका ऑटोमोबाइल्स के सभी कर्मचारियों को बधाई दी।

जायका ऑटोमोबाइल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित काले जी ने पुरस्कार का श्रेय जयका के सीनियर सेल्स जीएम सुशील त्रिपाठी और उनकी सेल्स टीम को दिया और अपने समस्त ग्राहकों का आभार व्यक्त करते हुए आगे और अच्छी गुणवत्ता से सेवा प्रदान करते हुए नई ऊंचाई छूने का विश्वास जताया है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share