Jackfruit Day : कटहल दिवस पर बनाए कटहल की ऐसी सब्जी जो NonVeg, को भी दे दे मात, Read Recipe

Jackfruit Day : कटहल दिवस पर बनाए कटहल की ऐसी सब्जी जो NonVeg,  को भी दे दे मात, Read Recipe

 Jackfruit Day : हर साल 4 जुलाई  को कटहल दिवस Jackfruit Day मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का खास मकसद लोगों को इस फल के बारे में जानकारी देना और उन तक जागरूकता फैलाना है. आज इस खास मौके पर आप घर पर स्वादिष्ट कटहल की सब्जी तैयार कर सकते हैं. इस शानदार रेसिपी को फॉलो कर आप मटन को भी मात दे सकते हैं. आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका.

कटहल की सब्जी स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद मानी गई है. इसे ड्राई और ग्रेवी दोनों ही तरीके से बनाया जा सकता है. यह दोनों तरीके से खाने पर बहुत टेस्टी लगती है. आप इसे खाकर मटन के स्वाद को भूल जाएंगे.

मटन-चिकन की तरह कटहल की सब्जी कैसे बनाएं?

आपको चाहिए

-आधा केजी कटा हुआ कटहल

-5 प्याज जो कि लच्छेदार काटकर रख लें।

-2 हरी मिर्च

-लहसुन

-टमाटार प्यूरी

-अदरक

-दही

-गरम मसाला

-नमक

-हल्दी, धनिया और मिर्च पाउडर

-सरसों का तेल

-दही

-जीरा

बनाने का तरीका

-कटहल की सब्जी बनाने के लिए पहले तो कटहल को छीलकर और काटकर रख लें।

-अब कटहल की सब्जी बनाने से पहले इसे दही में मिलाकर कुछ देर रख दें।

-तो करना ये है कि कटहल लें, इसमें दही, आधी चम्मच हल्दी, जीरा पाउडर, धनिया, मिर्च, प्याज, लहसुन, अदरक और नमक मिलाकर कुछ देर ऐसे ही छोड़ दें।

-अब लगभग इसे 30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।

-अब एक बड़ा सी कड़ाही लें या भगोना और इसमें सब्जी बनाएं।

-सबसे पहले कड़ाही गर्म होने पर इसमें सरसों का तेल डालें।

-जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें थोड़ा सा जीरा. लाल मिर्च, तेज पत्ता और हींग डालें।

-अब इसमें दही वाला पूरा कटहल पलट लें।

-सबको धीमी-धीमी आंच पर पकाएं।

-इसमें ऊपर से बाकी मसाले डालें जैसे हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर और फिर मिर्ची पाउडर।

-गर्म मसाला पाउडर हो तो डालें नहीं तो गर्म मसाले को भूनकर पीसकर इसमें डाल लें।

-नमक और कसूरी मेथी डालें।

-सबको अच्छी तरह से ढककर पकाएं।

-जब ये पक जाए, इसकी खुशबू और रंगत बाहर निकलकर आने लगे तो इसमें पानी मिलाएं।

-अब सब्जी को ढककर पकाएं। बीच-बीच में कटहल को चेक करें कि ये पका या नहीं।

-जब ये पूरी तरह से पक जाए तो गैस बंद कर दें।

-धनिया पत्ता काटकर मिला लें।

तो, इस तरह आप इस कटहल की सब्जी को बनाकर खा सकते हैं। इसे आप पराठा, रोटी या फिर पुलाव आदि के साथ भी खा सकते हैं। तो, अगर आपने इस सब्जी को ट्राई नहीं किया है तो एक बार ट्राई जरूर कर लें।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share