JAC Class 10th Paper Leak: लीक हुआ 10 वीं बोर्ड का पेपर, वॉट्सऐप पर बनाया गया था ग्रुप , परीक्षा रद्द

JAC Class 10th Paper Leak: लीक हुआ 10 वीं बोर्ड का पेपर, वॉट्सऐप पर बनाया गया था ग्रुप , परीक्षा रद्द

JAC Class 10th Paper Leak: झारखंड से पेपर लीक का मामला सामने आ रहा है. इस बार पेपर लीक की खबरों के बीच झारखंड अकादमिक काउंसिल (JAC) ने कक्षा 10वीं की हिंदी और विज्ञान विषयों की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की घोषणा की है.

JAC के अनुसार, हिंदी परीक्षा 18 फरवरी को हुई थी, जबकि विज्ञान की परीक्षा 20 फरवरी को होनी थी. सोशल मीडिया और समाचार में पेपर लीक होने की जानकारी सामने आने के बाद परिषद ने इन परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया. लीक के तार कोडरमा और गिरिडीह से जुड़े होने के कारण जिला प्रशासन से जैक बोर्ड ने स्पष्टीकरण मांगा. परिषद की ओर से जारी नोटिस में बताया गया कि इन दोनों विषयों की परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएगी, जिसकी तारीख बाद में घोषित होगी.

व्हाट्सएप ग्रुप पर बेचा जा रहा था क्वेश्चन पेपर

मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले जैक बोर्ड एग्जामिनेशन क्वेश्चन पेपर 2025 नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप क्रिएट किया गया था. इसमें एक स्कैनर का इस्तेमाल करते हुए छात्रों से प्रश्न पत्र देने के एवज में 350 रुपये की मांग की जा रही थी. इस ग्रुप में जुड़ने के लिए इस ग्रुप का लिंक दूसरे सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल किया गया और देखते ही देखे उसे लिंक के जरिए क्वेश्चन पेपर वाले ग्रुप से 1000 से ज्यादा लोग जुड़ गए.

 

मामले में उच्चस्तरीय जांच

कोडरमा जिला प्रशासन ने इस मामले में जांच तेज कर दी है. उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने मामले पर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक जांच टीम गठित की है. जांच टीम ने पेपर लीक मामले में 12 घंटे के अंदर 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. कोडरमा पुलिस प्रशासन ने बताया कि पेपर लीक मामले पर पुलिस विभाग ने अपने साइबर सेल को विशेष निर्देश देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी हर गतिविधियों निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं.

कोषागार से पेपर लीक की बात खारिज

कोडरमा के उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि मरकच्चो थाना में मामला दर्ज किया गया है. दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. कोषागार से पेपर लीक होने की बात को उपायुक्त ने खारिज किया है. कोषागार में प्रश्न पत्र आने से लेकर बैंक और बैंक से परीक्षा केंद्र जाने तक की सभी वीडियो रिकॉर्डिंग की जाती है. उपायुक्त ने कहा कि रिकॉर्डिंग को गठित जांच दल के द्वारा जांच करने पर किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं पाई गई है. जिस यूट्यूब पर पेपर लीक किया गया था, उसकी भी जांच की जा रही है.

मामले में कई कोचिंग संचालक के भी तार जुड़े होने की बात सामने रही हैं. पूछताछ में महाराष्ट्र और देवघर से भी इसके तार जुड़े होने के सबूत मिल रहें हैं. जहां एक टीम को भेजा गया है. सभी मामलों की जानकारी जैक द्वारा बनाई गई समिति को दे दी गई है.

बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना

मामले में पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा है. मरांडी ने कहा, ”पेपर लीक माफिया के रूप में कुख्यात हेमंत सरकार ने झारखंड को फिर से शर्मसार कर दिया है. शायद यह पहली बार है कि झारखंड में मैट्रिक परीक्षा का पेपर लीक हुआ है. मैट्रिक परीक्षा में पेपर लीक की घटना अस्वीकार्य है. शिक्षा मंत्री और जैक अध्यक्ष नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तुरंत अपना इस्तीफा दें. राज्य सरकार इस पेपर लीक कांड के सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दोषियों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें.

भ्रामक पोस्ट या सूचना से बचे

परीक्षार्थियों को इस दौरान किसी भी भ्रामक पोस्ट या सूचना से बचने को कहा गया है, कोडरमा जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में किसी प्रकार की अनियमितता होने की सूचना मिलने पर तत्काल इन नंबरों पर सूचित करें.

9334965707 – अनुमंडल पदाधिकारी

9955233428 – जिला शिक्षा पदाधिकारी

9199875856 – हीरालाल कुशवाहा लिपिक

8210881592 – अशोक कुमार ऑपरेटर

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share