Jabalpur Accident News: बलि देने जा रहे परिवार हादसे का शिकार, 4 लोगों की हो गई मौत, पर बच गया बकरा, हैरान कर देगी पूरी घटना

Jabalpur Accident News: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां एक तेज रफ्तार एसयूवी एक पुल की रेलिंग तोड़कर 30 फीट नीचे नदी में गिर गयी. इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
बकरे की बलि देने जा रहा था परिवार
जानकारी के मुताबिक़, हादसा जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर चरगवां-जबलपुर रोड पर हुआ है. चौकीताल के रहने वाले पटेल परिवार के 6 सदस्य कार में सवार होकर नरसिंहपुर के दादा दरबार में बकरा और मुर्गा को प्रतीकात्मक रूप से चढ़ाने के बाद वापस जबलपुर लौट रहे थे. कार में एक बकरा और मुर्गा भी था. जिसकी घर जाकर बलि देनी थी. जिसे बाद में पकाकर खिलाने का कार्यक्रम होने वाला था.
तभी हुआ हादसा
इसी बीच शाम करीब 3 से 4 बजे के बीच तेज रफ्तार के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया और पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सुखी नदी में जा गिरी. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. हैरान करने वाली बात ये है कि इस बकरे का कान कट गया लेकिन वो बच गया. वहीँ मुर्गे की भी मौत हो गई.
चार लोगो की मौत
मृतकों की पहचान किशन पटेल (35), महेंद्र पटेल (35), सागर पटेल (17) और राजेंद्र पटेल (36) के रूप में हुई है. घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि प्राथमिक दृष्टि से लगता है ये पास के देवता को बकरे की प्रतीकात्मक भेंट देने के बाद लौट रहे थे. हालाँकि अभी स्पष्ट जानकारी नहीं है. घटना की जांच की जा रही है.