iQoo Pad 2 Pro को मिला 16GB रैम और 1TB स्टोरेज का धांसू वेरिएंट, जानें कीमत और फीचर्स…

iQoo Pad 2 Pro को मिला 16GB रैम और 1TB स्टोरेज का धांसू वेरिएंट, जानें कीमत और फीचर्स…

iQoo Pad 2 Pro: iQoo ने अपने पावरफुल टैबलेट iQoo Pad 2 Pro का 16GB रैम और 1TB स्टोरेज वाला धांसू वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी द्वारा पेश किया गया सबसे टॉप मॉडल है। मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300+ प्रोसेसर से लैस इस टैबलेट में 13 इंच की बड़ी LCD स्क्रीन दी गई है। आइए जानें इसकी कीमत और खासियतों के बारे में…

iQoo Pad 2 Pro की कीमत और उपलब्धता

iQoo Pad 2 Pro के 16GB रैम और 1TB स्टोरेज वाले नए मॉडल को चीन में 4,599 युआन (लगभग 52,000 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह ब्लू टिंग, ग्रे क्रिस्टल और सिल्वर विंग कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

कंपनी का कहना है कि जो ग्राहक सितंबर से पहले इस टैबलेट को खरीदते हैं उन्हें 399 युआन (लगभग 4,500 रुपये) वाला iQoo स्टाइलस फ्री दिया जाएगा। साथ ही iQoo Smart Touch Keyboard 2 Pro और iQoo Pencil Air पर भी 300 युआन (लगभग 3,400 रुपये) तक की छूट मिलेगी।

iQoo Pad 2 Pro के पहले मई में 8GB + 256GB, 12GB + 256GB और 16GB + 512GB वाले तीन मॉडल लॉन्च किए गए थे। इनकी कीमत 3,399 युआन (लगभग 38,000 रुपये), 3,699 युआन (लगभग 41,000 रुपये) और 4,099 युआन (लगभग 45,000 रुपये) है।

iQoo Pad 2 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

iQoo Pad 2 Pro एंड्रॉयड 14 पर आधारित OriginOS 4 पर चलता है और इसमें 13 इंच का 3.1K (2,064×3,096 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी रिफ्रेश रेट 144Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz तक है। यह 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300+ प्रोसेसर पर चलता है और इसमें 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज मिलती है। साथ ही बेहतर कूलिंग के लिए इसमें 37,000 मिमी स्क्वेर का हीट डिसिपेशन एरिया वाला थ्री-डायमेंशनल कूलिंग सिस्टम दिया गया है।

iQoo Pad 2 Pro में पीछे की तरफ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 7, ब्लूटूथ 5.4, OTG और एक USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। सेंसर की बात करें तो इसमें ग्रेविटी सेंसर, लाइट सेंसर कलर टेम्परेचर सेंसर, हॉल सेंसर और जायरोस्कोप दिए गए हैं। यह फेशियल रिकॉग्निशन को भी सपोर्ट करता है।

iQoo Pad 2 Pro में 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 11,500mAh की दमदार बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 14.8 घंटे तक वीडियो प्लेबैक का समय देती है। यह 17.7 घंटे तक की ऑफलाइन व्यूइंग और 10.8 घंटे तक की वीडियो कॉलिंग का भी साथ देती है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share