IPS Transfer News: आईपीएस समेत कई पुलिस अधिकारियों का तबादला, किसे मिली क्या जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

IPS Transfer News: आईपीएस समेत कई पुलिस अधिकारियों का तबादला, किसे मिली क्या जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

IPS Transfer News: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी समेत 6 पुलिस अफसरों का तबादला किया गया है. राज्य की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने सोमवार को दो आईपीएस और 4 एचपीएस (हिमाचल पुलिस सेवा) अधिकारियों के तबादला किया है. 

गृह विभाग के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी किया है. जिसके अनुसार,डीआईजी क्राइम साइबर क्राइम (सीआईडी) शिमला आईपीएस मोहित चावला(IPS Mohit Chawla) को प्रिंसिपल पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (पीटीसी) डरोह कांगड़ा की जिम्मेदारी मिली है. 

प्रमोट किए गए साल 2011 बैच के आईपीएस एवं डीआईजी ओमापति जम्वाल (IPS Ompati Jamwal) को डीआईजी पुलिस मुख्यालय (वेलफेयर एंड एडमिनिस्ट्रेशन) शिमला लगाया है. 

हिमाचल पुलिस सेवा (एचपीएस) एवं एसपी लीव रिजर्व पुलिस मुख्यालय वीरेंद्र कालिया को एसपी लीव रिजर्व स्टेट विजिलेंस एंटी करप्शन ब्यूरो शिमला की जिम्मेदारी मिली है.

एसपी लीव रिजर्व पुलिस मुख्यालय शिमला नरेश कुमार को एसपी विजिलेंस साउथ रेंज शिमला नियुक्त किया गया हिअ. 

रमन शर्मा को एसपी (इन्टेलिजेंस एंड सिक्योरिटी) धर्मशाला में डीआईजी की पोस्ट के अगेंस्ट तैनाती दी है. 

2012 बैच के HPS खजाना राम को डीएसपी 4-आईआरबीएन बटालियन जंगलबैरी हमीरपुर लगागा है.  

देखें लिस्ट

 

 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share