IPS Transfer News: कई IPS अफसरों का हुआ तबादला, तीन डीआई बदले गए, देखें लिस्ट

IPS Transfer News: कई IPS अफसरों का हुआ तबादला, तीन डीआई बदले गए, देखें लिस्ट

IPS Transfer News: बिहार सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है. बुधवार को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के पांच अधिकारियों का तबादला किया है. इनमें तीन डीआईजी (DIG) का तबादला किया गया है. इस संबंध में एक लिस्ट जारी किया गया है. 

जारी आदेश के अनुसार, 2006 बैच की आईपीएस अधिकारी अनुसूईया रणसिंह साहू (IPS Anusuiya Ransingh Sahu) को नागरिक सुरक्षा का नया पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त किया गया है. इससे पहले अनुसूईया रणसिंह साहू पुलिस उप महानिरीक्षक सह उप निदेशक नागरिक सुरक्षा पटना के पद पर तैनात थी. वहीँ यातायात के अपर पुलिस महानिदेशक आईपीएस सुधांशु कुमार(IPS Sudhanshu Kumar) को असैनिक सुरक्षा के अपर आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है.

आईपीएस अधिकारी विवेक कुमार(IPS Vivek Kumar) को अपराध अनुसंधान विभाग के पुलिस उप-महा निरीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है. इससे पहले वह पटना विधि व्यवस्था के पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. आईपीएस अधिकारी मृत्युंजय कुमार चौधरी(IPS Mrityunjay Kumar Choudhary) को गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा विभाग के पुलिस उप-महानिरीक्षक नियुक्त किया गया है. 

 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share