IPS Transfer News: कई आईपीएस अफसरों का तबादला, 9 जिलों के SP बदले, देखें पूरी लिस्ट

IPS Transfer News: कई आईपीएस अफसरों का तबादला, 9 जिलों के SP बदले, देखें पूरी लिस्ट

IPS Transfer News: उत्‍तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. रविवार को उत्‍तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने फेरबदल करते हुए भारतीय पुलिस सेवा के 15 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. इन तबादलों के तहत हाथरस, अंबेडकर नगर, देवरिया, कासगंज, अमेठी और जौनपुर समेत 9 जिलों के एसपी का ट्रांसफर किया गया है. 

इस संबंध में अपर पुलिस निदेशक द्वारा आदेश जारी किया गया है. जारी आदेश के अनुसार, बहराइच की पुलिस अधीक्षक आईपीएस वृंदा शुक्ला(IPS Vrinda Shukla) को महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन (1090) लखनऊ का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है. वहीँ आईपीएस अपर्णा रजत कौशिक(IPS Aparna Rajat Kaushik) को अमेठी पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.इससे पहले अपर्णा रजत कौशिक कासगंज एसपी की जिम्मेदारी संभाल रही थी. 

जौनपुर के एसपी आईपीएस डॉ. अजय पाल(IPS Dr. Ajay Pal) को यागराज में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है. वहीँ आईपीएस डॉ. कौस्तुभ(IPS Dr. Kaustubh) को जौनपुर का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है. वर्तमान में आईपीएस डॉ. कौस्तुभ अंबेडकर नगर के पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे. अमेठी के एसपी रहे आईपीएस अनूप कुमार सिंह(IPS Anoop Kumar Singh) को सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ भेजा गया है. 

वहीँ लखनऊ के डीसीपी आईपीएस राम नयन सिंह(IPS Uttari Ram Nayan Singh) को बहराइच का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. बाराबंकी डीसीपी आईपीएस चिरंजीव नाथ सिंह(IPS Chiranjeev Nath Singh) को हाथरस का एसपी नियुक्त किया गया है.  लखनऊ के पुलिस उपायुक्त आईपीएस डॉ.ओमवीर सिंह बलिया का कप्तान नियुक्त किया गया है. हाथरस के आईपीएस निपुण अग्रवाल(IPS Nipun Agarwal DCP) डीसीपी लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट बने है. 

आईपीएस संकल्प शर्मा(IPS Sankalp Sharma) को डीसीपी कमिश्नरेट लखनऊ की जिम्मेदारी दी गयी है. आईपीएस संकल्प शर्मा अब तक देवरिया पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. आईपीएस डॉ अभिषेक महाजन(IPS Dr Abhishek Mahajan)  सिद्धार्थनगर के एसपी बने हैं. आईपीएस डॉ अभिषेक महाजन प्रतिनियुक्ति से लौटे हैं. सिद्धार्थनगर की एसपी रही आईपीएस प्राची सिंह(IPS Prachi Singh) सेनानायक 32 वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ बनी है.  

देखें तबादले की लिस्ट

 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share